Homeन्यूजसाड़ी पहनकर आया शख्स और जला डाली एक्टिवा, जानें क्यों

साड़ी पहनकर आया शख्स और जला डाली एक्टिवा, जानें क्यों

और पढ़ें

Miscreant Burnt Activa: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में बदमाश ने युवती की एक्टिवा में आग लगा दी।

ये शोहदे फैशन डिजाइनर युवती व उसकी बहन को आए दिन परेशान करते थे।

खास बात यह थी कि इनमें से एक बदमाश ने साड़ी पहन रखी थी।

हालांकि, उसे घटनास्थल से भागते हुए युवती की बहन ने देख लिया।

पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि बीते दिनों विजयनगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक बुलेट और एक्टिवा में आग लगा दी थी।

लेकिन, पुलिस अभी तक ऐसा करने वाले आरोपियों के बारे में पता नहीं लगा सकी है।

Miscreant Burnt Activa: देव उठनी एकादशी पर की वारदात – 

इंदौर शहर के गोमा की फैल कबीर चौक की रहने वाली पायल सरिया ने बताया कि देव उठनी एकादशी के दिन यह वारदात की गई।

उन्होंने रात को अपनी एक्टिवा MP09UA4990 घर के सामने ही किस्मत आंवले के घर के पास खड़ी की थी।

तुलसी पूजा के बाद सभी ने रात तकरीबन 1 बजे तक पटाखे फोड़े।

करीब 2 बजे उन्होंने घर में खाना खाया औऱ सोने चली गईं।

रात में जब उनकी छोटी बहन बाथरूम जाने के लिए उठी तो देखा कि घर के सामे खड़ी एक्टिवा जल रही है।

उसने तुरंत गैलरी से नीचे झांका तो कुछ युवकों को भागते देखा जिनमें से एक ने साड़ी पहन रखी थी।

Miscreant Burnt Activa

Miscreant Burnt Activa: पड़ोसी के घर को भी पहुंचा थोड़ा नुकसान –

उसने आगजनी के बारे में घर के सभी लोगों को बताया तो सभी जाग गए।

सामने के घर में रहने वाले किस्मत आंवले भी जाग गए थे।

उन्होंने और बाकी लोगों ने मिलकर एक्टिवा में लगी आग को बुझाया।

आग से किस्मत आंवले के घर की खिड़की पर लगा पर्दा भी जल गया।

घटना के दौरान किस्मत आंवले के घर में पत्नी और दो बच्चे थे।

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार – 

इस मामले में क्षेत्र के रहने वाले दीपक पटेल, रितिक पटेल और सागर उर्फ शरद व इनके साथियों पर आगजनी की शंका जताते हुए केस दर्ज कराया।

पुलिस ने रितिक को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन बाकी दो आरोपी दीपक और शरद फरार हैं।

पुलिस घरवालों और अन्य से पूछताछ कर इनके अन्य साथियों का भी पता लगा रही है।

Miscreant Burnt Activa: महीनेभर पहले निकाला था एक का जुलूस –

पायल सरिया के मुताबिक दीपक, रितिक और सागर उर्फ शरद ने हमारा जीना मुहाल कर रखा है।

आए दिन कॉलेज आते-जाते फब्तियां कसते हैं और विरोध करने पर गालियां देते हैं।

घर के पास गली में खड़े होकर शराब पीते हैं और विरोध करने पर गाली-गलौज करते हैं।

इन्हीं सब कारणों से ही उन्होंने हमारी गाड़ी में आग लगाई।

दीपक आदतन अपराधी है और नवरात्रि में तुकोगंज पुलिस ने उसका क्षेत्र में जुलूस भी निकाला था।

यह भी पढ़ें – ऐसा भी होता हैः न भरी मांग और न ही लिए फेरे, फिर कैसे हुई ये अनोखी शादी?

- Advertisement -spot_img