Homeन्यूजरायपुर में इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, नागपुर-कोलकाता फ्लाइट में मिली थी...

रायपुर में इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, नागपुर-कोलकाता फ्लाइट में मिली थी बम की सूचना

और पढ़ें

Emergency Landing Of Indigo Plane: नागपुर से कलकत्ता जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी।

जिसके बाद रायपुर एयरपोर्ट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और विमान की जांच की जा रही है।

बम की सूचना, रायपुर एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

गुरुवार को रायपुर एयरपोर्ट हड़कंप मच गया, क्योंकि इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

नागपुर से कलकत्ता जा रही इस फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी।

यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर विमान को तुरंत खाली कराया गया।

जानकरी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया।

Raipur Airport
Raipur Airport

सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी-कर्मचारी फ्लाइट की जांच कर रहें हैं।

इस घटना के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए उड़ानें प्रभावित रहीं।

90 से ज्यादा विमानों को मिली बम की धमकी

माना थाना पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 9 बजे एयरपोर्ट के अफसरों को नागपुर-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना मिली।

जिसके बाद फ्लाइट को डायवर्ट कर रायपुर लाया गया और रनवे फ्री कर फ्लाइट की लैंडिंग कराई गई।

फ्लाइट में कुल 187 यात्री और 6 क्रू मेंबर भी थे, सभी सुरक्षित हैं।

CISF और रायपुर पुलिस की टीम विमान की जांच कर रही है।

Indigo Plane
Indigo Plane

फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

वहीं इस घटना पर एयरपोर्ट के अफसर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

गौरतलब है कि अक्टूबर में 90 से ज्यादा विमानों को बम की धमकी मिली थी और बाद में ये सभी झूठी साबित हुईं।

इस वजह से विमान कंपनियों को 200 करोड़ रुपए तक का नुकसान हुआ था।

ये खबर भी पढ़ें – साड़ी पहनकर आया शख्स और जला डाली एक्टिवा, जानें क्यों

- Advertisement -spot_img