Attacked friend for Cigarette: महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक सिगरेट को लेकर दो दोस्तों के बीच हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि 18 वर्षीय आयाज़ खलील मोमिन ने अपने 30 वर्षीय दोस्त बाबू शेख पर हमला कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो दोस्त सिगरेट पी रहे थे तभी बाबू शेख ने आयाज़ से सिगरेट मांगी, लेकिन यह बात आयाज़ को नागवार गुजरी और उसने गुस्से में कुछ अपशब्द कह दिए।
Attacked friend for Cigarette: सिगरेट के चलते हमला:
मामूली कहासुनी के बाद जब बाबू शेख अपने दो दोस्तों के साथ भिवंडी के एक होटल में खाना खा रहा था तभी आयाज़ ने उस पर धारदार हथियार (Attacked friend for Cigarette) से हमला कर दिया।
घायल बाबू शेख को उसके दोस्तों द्वारा तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला:
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आयाज़ खलील मोमिन के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास (IPC की धारा 307) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि झगड़े के पीछे की पूरी सच्चाई क्या थी।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी के पास हथियार कैसे आया और इस घटना के पीछे की असली वजह क्या है।
ख़बरों के मुताबिक यह घटना सिगरेट को लेकर (Attacked friend for Cigarette) मामूली विवाद से शुरू हुई और हिंसक झगड़े में बदल गई।
यह घटना हमें यह सोचने पर मजबूर करती है कि छोटी-छोटी बातों पर बड़े विवाद कैसे खड़े हो जाते हैं और इनका खामियाजा अन्य लोगों को भी भुगतना पड़ता है।
READ THIS ALSO: बीमार मां के सामने बेटी ने ‘भीतर भीतर आग लगे..’ गाने पर बनाई रील, ट्रोल होने पर दी ये सफाई