Bilaspur-Shahdol Route Disruption: बिलासपुर रेल मंडल के नौराजाबाद स्टेशन में तीसरे रेल लाइन जोड़ने का कार्य होगा।
इसके चलते 21 से 30 नवंबर के बीच कटनी-शहडोल मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
रेलवे की ओर से कई ट्रेनों को रद्द तो कई के रूट में बदलाव किया गया है।
अचानक ट्रेनों के निरस्त और रूट में बदलाव के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
शादी के सीजन में बढ़ी यात्रियों की मुश्किलें
अगर आप बिलासपुर की ओर ट्रेन से जाने का विचार कर रहें हैं, तो रुक जाईए।
दरअसल बिलासपुर रेल मंडल के नौराजाबाद स्टेशन में तीसरी लाइन जोड़ने का कार्य किया जाएगी है।
इसके चलते 21 से 30 नवंबर के बीच कटनी-शहडोल मार्ग पर रेल यातायात बाधित रहेगा।
इस अवधि में बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी समेत 20 ट्रेनों को निरस्त किया गया है।
जबलपुर से अंबिकापुर और उज्जैन के लिए इंटरसिटी और नर्मदा एक्सप्रेस ही नियमित सीधी ट्रेन है।
वर्तमान में वैवाहिक सीजन चल रहा है और बड़ी संख्या में यात्रियों ने पहले से अपनी सीटें आरक्षित कर रखी हैं।
लेकिन, अचानक ट्रेनों के रद्द होने और रूट में बदलाव के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।
रेलवे की ओर से अचानक ट्रेन निरस्त किए जाने से यात्रियों को झटका लगा है।
रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा शुरू करने से पहले अपनी ट्रेन की जानकारी प्राप्त करें।
यात्रा की योजना बना रहे लोग इन परिवर्तनों को ध्यान में रखकर अपने कार्यक्रम तय करें।
गोंदिया-नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर ट्रेन को चलाया जाएगा
इस दौरान बिलासपुर-शहडोल-कटनी होकर चलने वाली बरौनी-गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस (15231/32) परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी।
ट्रेन को 23 से 29 नवंबर के बीच गोंदिया-नैनपुर-जबलपुर-कटनी मार्ग से चलाया जाएगा, जिससे यात्रियों को असुविधा ना हो।
साथ ही जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस (11447) को भी रीशेड्यूल किया गया है।
हावड़ा से जबलपुर आने वाली यह ट्रेन देर रात दो घंटे के विलंब से रवाना हुई।
ट्रेन के रैक की सफाई और रखरखाव के कारण ट्रेन अपने निर्धारित समय रात 22:20 बजे के बजाय देर रात रवाना हुई।
इस बदलाव से आसपास के नगरों से आए यात्री परेशान हो गए।
पश्चिम मध्य रेल की यह गाड़ियां रहेंगी निरस्त
- 23 नवंबर से 2 दिसंबर – 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस
- 21 से 30 नवंबर – 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस
- 23 से 30 नवंबर – 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस
- 24 नवंबर से 1 दिसंबर – 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस
- 22 से 30 नंवबर – 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस
- 23 नवंबर से 1 दिसंबर – 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस
- 25, 27 एवं 29 नवंबर – 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस
- 26, 28 एवं 30 नवंबर -11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस
- 23 से 30 नवंबर – 06617 कटनी-चिरमिरी एक्सप्रेस
- 24 नवंबर से 1 दिसंबर – 06618 चिरमिरी-कटनी एक्सप्रेस
इन ट्रेनों का परिचालन भी रहेगा प्रभावित
- 22 से 30 नवंबर – 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस
- 23 नवंबर से 1 दिसंबर – 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस
- 25 एवं 28 नवंबर – 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस
- 26 एवं 29 नवंबर – 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस
- 26 एवं 29 नवंबर – 22867 दुर्ग-नज़मुद्दीन एक्सप्रेस
- 27 एवं 30 नवंबर – 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस
- 24 एवं 26 नवंबर – 18203 दुर्ग-कानपूर एक्सप्रेस
- 25 एवं 27 नवंबर – 18204 कानपूर-दुर्ग एक्सप्रेस
- 24 नवंबर – 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस
- 25 नवंबर – 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस
पश्चिम मध्य रेल के राजस्व में हुई वृद्धि
पश्चिम मध्य रेल ने इस वित्तीय वर्ष राजस्व में वृद्धि की है।
7 माह 1414 करोड़ 65 लाख रुपये का राजस्व अर्जित हुआ है, जो पिछले साल के मुकाबले 2% अधिक है।
यात्री यातायात से 629 लाख 6 हजार बुक किए गए यात्रियों से यह राजस्व प्राप्त हुआ।
महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन के निर्देशन में वाणिज्य/परिचालन विभाग ने राजस्व प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास किए हैं।
ये खबर भी पढ़ें – एलन मस्क की मदद से भारतीय सैटेलाइट लॉन्च, जानें GSAT N-2 के काम और फायदें