HomeTrending Newsहिंदू जोड़ो यात्रा: बागेश्वर से ओरछा तक, 9 दिनों में 160 किमी...

हिंदू जोड़ो यात्रा: बागेश्वर से ओरछा तक, 9 दिनों में 160 किमी की पैदलयात्रा करेंगे धीरेंद्र शास्त्री

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Bageshwar Baba Hindu Jodo Yatra: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले कई समय से हिंदुओं को एक करने की मुहिम चला रहे हैं और इसे लेकर आए दिन बयान देते रहते हैं।

अब बागेश्वर बाबा ने हिंदुओं को जोड़ने के लिए 21 नवंबर से 29 नवंबर तक सनातन हिंदू एकता पदयात्रा की शुरुआत की है।

आइए जानते हैं इस यात्रा के बारे में सबकुछ…

पदयात्रा का मकसद हिंदुओं को एक करना

इस पदयात्रा का मकसद हिंदुओं में जाति भेदभाव, छुआछूत को मिटाना है और हिंदुओं को एकजुट करना है।

हिंदुओं को एक करने के लिए निकाली जा रही इस यात्रा में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर सरकार के हजारों भक्त इकट्ठा हुए।

Bageshwar Baba, Dhirendra Krishna Shastri, Hindu Jodo Yatra, Hindu Ekta Yatra, Bajrang Bali Party, Bageshwar Dham sarkar,
Bageshwar Baba Hindu Jodo Yatra

9 दिनों की ये यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा के राम मंदिर तक चलेगी इस दौरान बाबा अपने भक्तों के साथ 160 किमी की यात्रा तय करेगी।

छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं- धीरेंद्र शास्त्री

पदयात्रा शुरू होने से पहले धीरेंद्र शास्त्री ने अपने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा- “हजारों की भीड़ और फ्लैशलाइट आपको क्या बता रही है, बागेश्वर में यह जगे हुए भारत के 2024 के जगे हुए हिंदू हैं।

अब वह हिंदू नहीं बचे हैं कि तुम हमें थप्पड़ मारोगे और यह भाग जाएंगे। यह वह हिंदू है जिन्हें छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं।

इन हिंदुओं के हाथों में हम हक के लिए लड़ने का अधिकार देना चाहते हैं।

हम चाहते हैं हिंदू हक की बात बोलें, संविधान की बात बोलें, देश की एकता की बात बोलें।

देश के कोने-कोने से पहुंचे हजारों समर्थक

इस पदयात्रा को देश के अनेक जाने-माने संतों की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जिसके लिए एक दिन पहले ही हजारों लोग यहां पहुंच चुके थे।

Bageshwar Baba, Dhirendra Krishna Shastri, Hindu Jodo Yatra, Hindu Ekta Yatra, Bajrang Bali Party, Bageshwar Dham sarkar,
Bageshwar Baba Hindu Jodo Yatra

हिंदू जाग रहा है

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने यहां बताया कि देश भर का हिन्दू जाग रहा है और समाज के भीतर मौजूद जाति भेदभाव को खत्म कर एकजुट होकर भारत के विकास के लिए आगे आ रहा है।

इस पदयात्रा का उद्देश्य हिन्दुओं को जगाकर भारत को सामर्थ्यवान बनाना है। यही जागृत हिन्दू समाज हिन्दू राष्ट्र का निर्माण करेगा।

उन्होंने कहा कि इस यात्रा में शामिल होने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी अनेक सनातनी लोग शामिल हो रहे हैं।

लगभग 20 हजार लोगों ने इस यात्रा में साथ चलने के लिए पूर्व से पंजीयन कराए हैं जबकि इससे कई गुना अधिक लोग बिना पंजीयन के ही यात्रा में सम्मिलित हो सकते हैं।

उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से इस यात्रा में शामिल होने और उत्साह के साथ यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया है।

Bageshwar Baba, Dhirendra Krishna Shastri, Hindu Jodo Yatra, Hindu Ekta Yatra, Bajrang Bali Party, Bageshwar Dham sarkar,
Bageshwar Baba Hindu Jodo Yatra

पदयात्रा में शामिल होंगे कई बड़े संत

जगतगुरु तुलसी पीठाधीश्वर श्रीराम भद्राचार्य जी द्वारा इस पदयात्रा को भगवा ध्वज दिखाया जाना था लेकिन अचानक उनकी तबियत खराब हो जाने के कारण ऐसा न हो पाया।

हालांकि देश के कई जाने-माने संत जैसे गोपालमणि जी, कथाव्यास संजीवकृष्ण ठाकुर, इंद्रेश उपाध्याय, हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास महाराज एवं सुदामा कुटी वृंदावन के महंत यहां उपस्थित रहे।

इनके अलावा इस यात्रा में मलूक पीठाधीश्वर राजेन्द्र दास, जगतगुरु राघवाचार्य, कथाव्यास अनिरुद्धाचार्य, कृष्णचन्द्र ठाकुर, मृदुलकांत, मनोज मोहन, तुलसीवन से कौशिक जी महाराज, ऋषिकेश से चिदानंद मुनि जी, गोरेलाल कुंज से किशोरदास जी महाराज, भिण्ड से दंदरूआ सरकार, महाराष्ट्र से गोविंददेव गिरि, वृंदावन से पुण्डरीक गोस्वामी जी, तुलसी पीठाधीश्वर के उत्तराधिकारी रामचन्द्रदास, सतुआ बाबा प्रयागराज, दीनबंधु दास, बल्लभाचार्य जैसे शीर्ष कोटि के संत शामिल होंगे।

Bageshwar Baba, Dhirendra Krishna Shastri, Hindu Jodo Yatra, Hindu Ekta Yatra, Bajrang Bali Party, Bageshwar Dham sarkar,
Bageshwar Baba Hindu Jodo Yatra

समाजों, महापुरुषों की झांकियां और बालाजी का रथ चलेगा

यात्रा में ऐसे 15 रथ तैयार किए गए हैं जिनमें गौरथ, महापुरुषों के रथ, बागेश्वर बालाजी का रथ, बागेश्वर धाम का संकल्प रथ शामिल है।

इसके अलावा अपने बालों से 160 किमी तक रथ को खींचने वाले बुन्देलखंड के खली बद्री विश्वकर्मा भी उपस्थित रहेंगे।

पूरी पदयात्रा के दौरान वरिष्ठ नागरिक शंकर सोनी, सुरेश बाबू खरे, राकेश असाटी आदि राष्ट्रध्वज तिरंगा एवं भगवां ध्वज लेकर चलेंगे।

इस पदयात्रा के दौरान बुन्देली कलाकार भी प्रस्तुतियां देंगे।

पदयात्रा के दौरान कई डीजे वाहन, घोड़े, बग्घी आदि भी सम्मिलित होंगे।

Bageshwar Baba, Dhirendra Krishna Shastri, Hindu Jodo Yatra, Hindu Ekta Yatra, Bajrang Bali Party, Bageshwar Dham sarkar,
Bageshwar Baba Hindu Jodo Yatra

4 लेयर की सुरक्षा, 600 जवान

यात्रा में किसी तरह की परेशानी या बवाल न हो इसलिए मप्र और उप्र सरकार की ओर से इस पदयात्रा की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।

छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया कि यात्रा की सुरक्षा के लिए भोपाल पुलिस मुख्यालय एवं सागर पुलिस मुख्यालय से 600 पुलिस जवान भेजे गए हैं।

इसके अलावा जिले का पुलिस अमला भी व्यवस्था में तैनात होगा।

बागेश्वर बाबा इस पदयात्रा में पैदल ही निकलेंगे इसलिए उनकी सुरक्षा को लेकर भी 4 लेयर का सुरक्षा घेरा बनाया गया है।

बीच में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और कुछ संत होंगे। इसके बाद उनकी वाई श्रेणी के सुरक्षाकर्मी, तीसरे घेरे में पुलिस की रस्सा पार्टी और चौथे घेरे में बागेश्वर धाम के सेवादारों की एक रस्सा पार्टी चलेगी।

यात्रा में कई जानी-मानी हस्तियां होंगी शामिल

बागेश्वर धाम जनसेवा समिति की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 9 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में देश की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी।

इनमें फिल्म स्टार संजय दत्त, पहलवान खली, गायक कीर्तिदान गढ़वी, कन्हैया मित्तल, कॉमेडियन श्याम रंगीला, अभिनेत्री अक्षरा सिंह, गायक शीतल पाण्डेय दिल्ली, बुन्देली गायिका कविता शर्मा, बुन्देली कलाकार हिमालय यादव, सोनू तिवारी, बिन्नू रानी, गायिका अंजली द्विवेदी और जाने-माने कवि कुमार विश्वास के नाम शामिल हैं।

ये लोग अलग-अलग तरीखों पर इस यात्रा में सम्मिलित होंगे।

- Advertisement -spot_img