Girlfriend Beats Bride: इंदौर के विवाह समारोह में उस समय हंगामा हो गया, जब एक युवती ने मंडप में पहुंचकर दुल्हन की पिटाई कर दी।
घटना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम की है।
यहां पहुंची एक युवती ने मंडप में जमकर बवाल मचाया और दुल्हन पर थप्पड़ बरसाए।
युवती दूल्हे की पूर्व पत्नी बताई जा रही है, जिसने धोखे का आरोप लगाकर सामूहिक विवाह में हंगामा किया।
पूर्व पत्नी ने खोली दूल्हे की पोल, नई दुल्हन को पीटा
इंदौर शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था।
दलाल बाग में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 132 जोड़ों का विवाह संपन्न हो रहा था।
तभी वहां आई एक युवती ने दुल्हन को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया।
हंगामे के बीच वहां मौजूद लोगों ने युवती को शांत कराने की कोशिश की।
लेकिन, वह गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू रही।
युवती ने दूल्हे पर प्रेम में धोखा देने का आरोप लगाया है।
पूर्व पत्नी ने किया दूल्हे की पूर्व शादी का खुलासा
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे को थाने ले गई।
दुल्हन और उसके परिजन भी थाने पहुंचे।
वहां दुल्हन ने बताया कि हमला करने वाली युवती खुद को दूल्हे की प्रेमिका बता रही थी।
युवती ने यह भी दावा किया कि वह दूल्हे से आर्य समाज मंदिर में पहले ही शादी कर चुकी है।
युवती का कहना था कि दूल्हे ने दूसरी शादी के लिए उसे धोखा दिया।
हंगामे के बाद युवती मौके से फरार हो गई।
पुलिस ने दूल्हे और दुल्हन से पूछताछ के बाद शाम को उन्हें छोड़ दिया।
मल्हारगंज थाना प्रभारी शिव रघुवंशी ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।
अभी तक मामले में किसी पक्ष ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।