HomeTrending NewsIPL Mega Auction: 1 करोड़ में बिका बिहार का 13 साल का...

IPL Mega Auction: 1 करोड़ में बिका बिहार का 13 साल का वैभव सूर्यवंशी, खेल के लिए पिता ने बेची थी जमीन

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Vaibhav Suryavanshi in IPL 2025: आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। वो है बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी जो आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन चुके हैं।

वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा है। वे बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा प्राइस में बिके हैं।

वैभव इस समय अंडर-19 एशिया कप के लिए दुबई में है। वैभव की इस जीत पर पूरा बिहार जश्न मना रहा है।

मगर वैभव की ये जर्नी आसान नहीं थी। आइए जानते हैं बिहार से आईपीएल तक कैसा रहा वैभव का सफर…

बिहार के किसान परिवार में हुआ जन्म

वैभव का जन्म 27 मार्च 2011 को समस्तीपुर जिले के मोतीपुर में हुआ था। उनके पिता संजीव एक किसान हैं।

वो शुरू से ही चाहते थे कि उनका बेटा एक क्रिकेटर बने।

Bihar, Vaibhav Suryavanshi, Who is Vaibhav Suryavanshi, IPL Mega Auction, IPL 2025, IPL Auction 2025
Bihar Vaibhav Suryavanshi in ipl

5 साल की उम्र से नेट प्रेक्टिस

वैभव को भी बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। 5 साल की उम्र से ही वैभव को उनके पिता संजीव नेट प्रैक्टिस कराने लगे थे। इसके लिए उन्होंने घर पर ही नेट भी लगवाया था।

फिर वैभव ने समस्तीपुर की क्रिकेट अकादमी में दाखिला लिया और इसके बाद पटना के जीसस अकादमी में मनीष ओझा से ट्रेनिंग ली।

पिता ने बेची जमीन

ये सब करना वैभव के पिता के लिए आसान नहीं था क्योंकि उनके पास आमदनी का जरिए सिर्फ खेत ही थे लेकिन संजीव ने हार नहीं मानी और बेटे के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी जमीन ही बेच दी।

वैभव का शानदार खेल

वैभव अपने पिता की उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरे और साल दर साल बेहतरीन खेल दिखाया। जिसके बदौलत आज वो आईपीएल तक पहुंच गए हैं।

वैभव ने बिहार के लिए अब तक पांच फर्स्ट क्लास मैच और एक टी20 मैच खेला है। इस दौरान उनके नाम 100 रन हैं, जिसमें 41 सबसे बड़ा स्कोर है।

Bihar, Vaibhav Suryavanshi, Who is Vaibhav Suryavanshi, IPL Mega Auction, IPL 2025, IPL Auction 2025
Bihar Vaibhav Suryavanshi in ipl

वैभव ने इसी साल जनवरी में मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट मैच में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था।।

इससे पहले वैभव ने 12 साल की उम्र में बिहार की ओर से वीनू मांकड़ ट्रॉफी खेलते हुए पांच मैचों में 400 रन बनाए थे।

वैभव 29 नवंबर से होने वाले अंडर-19 एशिया कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं।

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ जड़ा था शतक

बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।

चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ एक अनौपचारिक टेस्ट में भारत अंडर-19 के लिए शतक लगाने के बाद वैभव ने खूब सुर्खियाँ बटोरीं थी। उस मैच में वैभव ने सिर्फ 58 गेंदों पर शतक जड़ा, जो रेड-बॉल क्रिकेट में भारत अंडर-19 टीम के लिए सबसे तेज शतक था।

इसी के साथ वह 13 साल की उम्र में इंटरनेशनल शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज भी बने थे।

Bihar, Vaibhav Suryavanshi, Who is Vaibhav Suryavanshi, IPL Mega Auction, IPL 2025, IPL Auction 2025
Bihar Vaibhav Suryavanshi in ipl

30 लाख रूपये था बेस प्राइस

वैभव को खरीदने के लिए ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स में भिड़त हुई लेकिन बाजी राजस्थान ने मार ली।

पहली बोली लगाने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने ही वैभव के लिए आखिरी 1 करोड़ रुपए की बोली लगाई लेकिन राजस्थान ने वैभव को 1.10 करोड़ रुपये में खरीद लिया।

वैभव का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था, मतलब वो 3 गुना से भी ज्यादा दाम में बिके।

सचिन से भी कम उम्र में किया डेब्यू

हाल ही में वैभव ने पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार और मुंबई के बीच रणजी ट्राफी में डेब्यू किया था। तब उनकी उम्र सिर्फ 12 साल 9 महीने 14 दिन की थी।

वैभव सबसे कम उम्र में रणजी में डेब्यू करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे। उनसे कम उम्र में अलीमुद्दीन ने (12 साल, 2 महीने 18 दिन) डेब्यू किया था।

वहीं सचिन तेंदुलकर ने 15 साल और 7 महीने 22 दिन की उम्र में डेब्यू किया था।

Bihar, Vaibhav Suryavanshi, Who is Vaibhav Suryavanshi, IPL Mega Auction, IPL 2025, IPL Auction 2025
Bihar Vaibhav Suryavanshi in ipl

ब्रायन लारा को मानते हैं अपना आदर्श

वैभव सूर्यवंशी वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा को अपना आदर्श मानते हैं।

वैभव का कहना है, “जब मैं लारा से मिलूंगा, तो उनकी खेल शैली और तकनीक के बारे में जरूर जानना चाहूंगा।”

बहरहाल, आईपीएल में वैभव का खेल देखने के लिए सिर्फ बिहार ही नहीं पूरा देश बेताब है और बिहार की जनता को पूरी उम्मीद है कि उनका लाडला बेटा इस साल आईपीएल में बिहार का नाम जरूर रोशन करेगा।

- Advertisement -spot_img