Homeन्यूजमुरैनाः आधी रात को पटाखों में तेज धमाके के साथ गिरा मकान,...

मुरैनाः आधी रात को पटाखों में तेज धमाके के साथ गिरा मकान, 4 महिलाओं की मौत

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Morena Firecrackers Blast: मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना के वीआईपी रोड इलाके में एक बड़ा धमाका हुआ है जिसमें 4 महिलाओं की मौत हो गई।

इस हादसे में 3 मकान पूरी तरह से धराशायी होने और दो मकानों के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी सामने आ रही है।

बताया जा रहा है कि हादसे में 4 महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक मृत महिला के पति समेत 3 अन्य घायल हुए हैं।

देर रात हुआ हादसा –

सोमवार की देर रात मुरैना शहर के वीआईपी रोड इलाके में तेज धमाके के साथ 3 मकान धराशायी हो गए।

इसके साथ ही आस-पड़ोस के 3 अन्य मकानों को भी क्षति पहुंची है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, समाचार लिखे जाने तक दो महिलाओं विद्या देवी पत्नी राजू राठौर व पूजा पत्नी राजू कुशवाह के शव मिल चुके हैं।

वहीं, बैजंती कुशवाह (70 साल) व विमला (45 साल) पत्नी डालचंद्र कुशवाह मलबे में दबी बताई जा रही हैं।

इसके साथ ही मलबे में दबने से राजू कुशवाह, कृष्णा पत्नी सत्यवीर, सोमवती, सत्यवीर पुत्र बासुदेव, कन्हैया पुत्र कल्लूराम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Morena Firecrackers Blast

Morena Firecrackers Blast: घायलों को भेजा गया ग्वालियर –

हादसे में घायल इन सभी लोगों को इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, राकेश राठौर के घर में सोमवार की देर रात 12 बजे के आसपास धमाका हुआ।

चारों तरफ था धूल-धुएं का गुबार –

Morena Firecrackers Blast

 

 

 

 

 

 

 

 

 

प्रत्यक्षदर्शी और पड़ोसी आकाश राठौर के मुताबिक, आवाज सुनकर जब वह बाहर आए तो बाहर धूल-धुएं का गुबार नजर आ रहा था।

हादसे के बाद आस पास के लोगों ने जैसे-तैसे राकेश राठौर को मलबे के नीचे से निकाला।

हालांकि, राकेश की पत्नी को मलबे से नहीं निकाला जा सका है।

साथ ही साथ अन्य दो लोग भी हादसे में घायल बताए जा रहे हैं।

Morena Firecrackers Blast

Morena Firecrackers Blast: पटाखों में धमाके का जताया जा रहा अंदेशा –

बताया जा रहा है कि घर के आसपास देसी पटाखों के खोखे मिले हैं, जिससे माना जा रहा है कि धमाका पटाखों में ही हुआ है।

दो दिन पहले सुमावली में भी पटाखों में धमाके से मकान क्षतिग्रस्त हुआ था।

मुरैना शहर के दत्तपुरा में मकान में पटाखों से हुए विस्फोट में मां-बेटी की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें – असली पुलिस को ‘डिजिटल अरेस्ट’ करने की कोशिश, वर्दी देख उड़े फर्जी पुलिस के होश, काटा कॉल

- Advertisement -spot_img