Maihar Road Accident: मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।
तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं।
हाल ही में मैहर जिले में 4 लोगों की मौत दर्दनाक सड़क हादसे में हो गई।
कटनी से मैहर जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिस कारण ये हादसा हुआ।
मरने वाले सभी लोग पन्ना के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो शादी समारोह से लौट रह थे।
डिवाइडर से टक्कर, कार सवार 4 की मौत
राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 30 पर घुसडु नदी के पास मंगलवार तड़के करीब 3 से 4 बजे के बीच एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।
डिवाइडर से टक्कर के बाद काफी दूर उछलने के बाद कार सड़क किनारे पर पलट गई।
कार सड़क से उतरकर 12 फीट नीचे गड्ढे में घुस गई।
हादसा इतना दर्दनाक था कि कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया है।
भीषण सड़क हादसे के बाद अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
हादसे की जानकारी लगते ही मैहर पुलिस पहुंच गई है।
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कार का शीशे तोड़कर कार सवार सभी को निकाला गया।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जिन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक चारों युवक पन्ना के सिमरी देवेंद्र नगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो शादी समारोह से लौट रह थे।
हादसे के कारणों के जांच में जुटी पुलिस ने मृतकों के परिजन को सूचना दी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
काल बनकर आई रफ्तार, सितंबर में भी गई थीं 9 जानें
पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियानों के बावजूद मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
आलम ये है कि यहां हर रोज सैकड़ों लोग हादसों का शिकार होकर घायल हो रहे हैं, जबकि इनमें से दर्जनों जान भी गवा रहे हैं।
इसी साल सितंबर में प्रयागराज से नागपुर जा रही यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस हाईवा से टकरा गई थी।
हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 23 से ज्यादा यात्री घायल हो गए थे।
बस के अंदर फंसे मृतकों का शव रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाला था।
घायलों और मृतकों में ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे।
ये खबर भी पढ़ें – मुरैनाः आधी रात को पटाखों में तेज धमाके के साथ गिरा मकान, 4 महिलाओं की मौत