Ram Mandir Anniversary Date Change: 22 जनवरी 2024 को 500 साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या के राम मंदिर में धूमधाम से रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी।
अब प्राण प्रतिष्ठा को एक साल पूरा होने जा रहा है, जिसकी सालगिरह के लिए अभी से तैयारियां भी शुरू हो गई है।
मगर अब ये खबर सामने आई है कि राम मंदिर में सालगिरह 22 जनवरी को नहीं मनाई जाएगी।
22 जनवरी की बजाय सालगिरह किसी दूसरी तारीख पर मनाई जाएगी।
तो चलिए जानते हैं इस फैसले की वजह और सालगिरह की नई तारीख…
तारीख नहीं तिथि के अनुसार तय होगा दिन
सोमवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की बैठक मणिराम दास छावनी में हुई, जिसमें ये अहम फैसला लिया गया है कि हिन्दू धर्म में सभी त्यौहार हिन्दू तिथियों के हिसाब से मनाने की परंपरा है।
इसलिए राम मंदिर की वर्षगांठ भी हिन्दू पंचांग के मुताबिक मनाई जाएगी।
ट्रस्ट की ओर से इसकी जानकारी सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी गई है।
जय श्री राम!
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की बैठक आज मणिराम दास छावनी में हुई। बैठक में निम्न निर्णय लिए गए:
१. संतों से परामर्श के पश्चात यह तय किया गया कि जिस प्रकार सभी हिंदू उत्सव और पर्व हिंदी तिथि एवं पंचांग के अनुसार मनाए जाते हैं, उसी प्रकार प्रभु श्री रामलला… pic.twitter.com/t8y50Qtdgv
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) November 25, 2024
अब 11 जनवरी को मनाएंगे वर्षगांठ
पिछले साल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी हुई थी, हिन्दू पंचांग के मुताबिक उस दिन पौष शुक्ल द्वादशी थी।
इस बार ये तिथि 11 जनवरी को पड़ रही है इसलिए ये राम मंदिर की वर्षगांठ भी 11 जनवरी को मनाई जाएगी।
धूमधाम से मनाई जाएगी वर्षगांठ
बैठक में ये भी तय हुआ कि राम मंदिर की पहली वर्षगांठ बेहद धू्मधाम से मनाई जाएगी, जिसके लिए अभी से काम शुरू हो चुका है।
मंदिर की विशेष सजावट होगी और देश-विदेश से मेहमान इस मौके पर शामिल होंगे।
दीपमालिका पर्व की पूर्व संध्या पर अलौकिक आभा से दैदीप्यमान श्री राम जन्मभूमि मंदिर
On the eve of the festival of Deepawali, the Shri Ram Janmabhoomi Mandir shines with a divine glow pic.twitter.com/IXoMS1vJEe
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) October 30, 2024
मंदिर परिसर में बनेगा अपोलो हॉस्पिटल
मंदिर परिसर में यात्री सेवा केंद्र के निकट 3000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अपोलो हॉस्पिटल, दिल्ली द्वारा अत्याधुनिक हेल्थ केयर सिस्टम विकसित किया जाएगा।
परिसर के दक्षिणी कोने में 500 लोगों के बैठने के लिए प्रेक्षागृह, अतिथि समागृह और ट्रस्ट का कार्यालय निर्माण के लिए महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज ने शिलापट्ट का अनावरण कर शुभारंभ किया।