Homeन्यूजमानसिक रूप से कमजोर किशोरी से दुष्कर्म, नवजात बच्ची को लाड़ली लक्ष्मी...

मानसिक रूप से कमजोर किशोरी से दुष्कर्म, नवजात बच्ची को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ देने की मांग

और पढ़ें

Ratlam Rape Case: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में मानसिक रूप से कमजोर किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना हुई।

जिसका खुलासा 9 महीने बाद किशोरी के मां बनने पर हुआ। 11 नवंबर को किशोरी ने एक बच्ची को जन्म दिया है।

इस मामले में मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर 6 हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है।

साथ ही नवजात बच्ची को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ दिलाने की सिफारिश की है।

9 महीने बाद मां बनने पर हुआ रेप का खुलासा

रतलाम जिले की आलोट तहसील में 16 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

घटना फरवरी महीने की बताई जा रही है, जब किशोरी के माता-पिता खेत पर गए थे और वह घर पर अकेली थी।

9 महीने बाद पेट दर्द की शिकायत पर जांच की गई तो किशोरी गर्भवती थी।

पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी मानसिक रूप से कमजोर है और अपनी बात इशारों में ही व्यक्त करती है।

पेट दर्द की शिकायत के बाद मेडिकल कॉलेज ले जाने पर जांच में पता चला कि वह गर्भवती है।

Ratlam Rape Case
Ratlam Rape Case

11 नवंबर को किशोरी ने एक बच्ची को जन्म दिया है।

लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ देने की सिफारिश

मामले की गंभीरता को देखते हुए मानवाधिकार आयोग ने इस पर तुरंत संज्ञान लिया।

आयोग ने रतलाम के कलेक्टर और एसपी से 6 हफ्ते में जांच रिपोर्ट मांगी है।

साथ ही पीड़िता और नवजात की सुरक्षा, इलाज और कानूनी सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।

वहीं आयोग ने नवजात बच्ची को मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ देने की सिफारिश की है।

इस योजना के तहत बच्ची को आर्थिक सहायता और अन्य सरकारी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

पुलिस ने किया अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज

मामला प्रकाश में आने पर पुलिस ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर जानकारी ली।

पीड़िता के परिजनों ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

फिलहाल किशोरी और उसकी नवजात बच्ची का इलाज जारी है।

पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार दुष्कर्म में एक नाबालिग लड़का शामिल था और इसमें एक महिला ने भी उसकी मदद की।

पुलिस आरोपी लड़के और सहयोगी महिला की तलाश में जुटी है।

- Advertisement -spot_img