5 Doctors Died Accident: बुधवार 27 नवबंर की सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 5 डॉक्टर्स की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।
ये सभी सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टर्स थे और लखनऊ से एक शादी से लौट रहे थे।
इस दौरान कन्नौज में उनकी तेज रफ्तार कार की टक्कर ट्रक से हो गई।
डिवाइडर तोड़कर ट्रक से भिड़ी कार
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम को छह डॉक्टर स्कॉर्पियो कार से सैफई से लखनऊ अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए गए थे।
शादी अटैन करने के बाद सभी दोस्त रात में ही सैफई के लिए निकल लिए थे।
सुबह चार बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के 196 किलोमीटर प्वाइंट पर तिर्वा के सिकरोरी गांव के पास पहुंचते ही स्कॉर्पियों अनियंत्रित हो गई।
गाड़ी की गति इतनी तेज थी कि वो डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी तरफ खड़े ट्रक में जाकर घुस गई।
ये एक्सीडेंट इतना भयानक था कि पांचों डॉक्टरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इन तस्वीरों में कार की हालत देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हादसा कितना भयावह था…
एक की हालत गंभीर
इस हादसे में मरने वालों की पहचान आगरा के 29 वर्षीय डॉ. अनिरुद्ध वर्मा, भदोही के 46 वर्षीय डॉ. संतोष कुमार मौर्य, कन्नौज के 34 वर्षीय डॉ. अरुण कुमार, बरेली के 35 वर्षीय डॉ. नरदेव और लैब तकनीशियन 38 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है।
Kannauj: सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टर्स की मौत, शादी से लौटते समय कन्नौज में भीषण एक्सीडेंट#Saifai #SaifaiAccident #Kannauj #AgraExpressway #HighwayAccident #CarAccident #RoadAccident #Accident #BreakingNews pic.twitter.com/QoUqlzVGAY
— Chautha Khambha (@chauthakhamba) November 27, 2024
दुर्घटना में एक व्यक्ति, 39 वर्षीय जयवीर सिंह, मुरादाबाद का स्नातकोत्तर छात्र, गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज डॉ. भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
कन्नौज/आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकराई। हादसे में कार सवार पांच डॉक्टरों की मौके पर मौत। 1 अन्य घायल पांचों डॉ सैफई मेडिकल कालेज में थे तैनात, लखनऊ से वापस सैफई जा रहे थे। #Kannauj @Uppolice #agralucknowexpressway pic.twitter.com/gsZkVu2dQC
— Arun (आज़ाद) Chahal 🇮🇳 (@arunchahalitv) November 27, 2024
पुलिस की ओर से पीड़ित परिवारों को हादसे की सूचना दे दी गई है।