Indore Crime News: इंदौर पुलिस कमिश्नर ने गुंडे-बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दे रखे है।
इसके बावजूद पुलिस लापरवाही बरत रही है, जिसके चलते बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।
दिन में हमले की नाकाम कोशिश के बाद बदमाशों ने रात में पीड़ित के घर पर लाठी-डंडों से धावा बोल दिया।
वहीं पुलिस ने पहली घटना को हल्के में लिया और दूसरी में मामूली धाराओं में FIR दर्ज की।
पीड़ित पर 2 बार हमला, पुलिस ने की मामूली कार्रवाई
इंदौर शहर में पुलिस कमिश्नर ने गुंडागर्दी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।
लेकिन, चंदन नगर इलाके में पुलिस की लापरवाही के चलते बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।
यहां एक पोलीथिन कारोबारी के साथ दिन में बाइक से गिराने की कोशिश की गई।
इसमें नाकाम रहने पर रात को पीड़ित के घर पर लाठी-डंडों से हमला किया गया।
पुलिस ने पहली घटना को हल्के में लेते हुए अदम चेक काट दिया।
वहीं दूसरी मामले में बदमाशों पर मामूली धाराओं में केस दर्ज कर दिया।
बदमाशों ने दिन में बाइक गिराने की कोशिश की
ग्रीन पार्क कॉलोनी ग्रीन पार्क कॉलोनी रोशन रंगरेज ने बताया कि वह अपनी बहन अकीला के साथ बाइक से धार रोड जा रहा था।
इस दौरान आरोपी यासिर और उसके भाई जेद ने उनकी चलती बाइक का हैंडल पकड़कर उन्हें गिराने की कोशिश की।
हालांकि वे गिरने से बच गए, लेकिन बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी।
घटना की शिकायत लेकर पीड़ित चंदन नगर थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से न लेते हुए अदम चेक काट दिया।
पीड़ित के घर पर रात को फिर हुआ हमला
पहली घटना के बाद आरोपी यासिर ने थाने पर शिकायत का पता लगाया।
इसके बाद रात को अपने साथियों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर पीड़ित के घर पहुंच गया।
घर के बाहर हंगामा किया और गालियां देते हुए पीड़ित को बाहर निकलने को कहा।
शोर सुनकर घर की महिलाएं बाहर आईं तो आरोपियों ने उन पर भी हमला करने की कोशिश की।
मोहल्ले के लोगों के हस्तक्षेप से आरोपी वहां से भाग गए।
पुलिस की लापरवाही उजागर, कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
घटना के बाद पीड़ित रोशन को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं पुलिस ने आरोपी यासिर के खिलाफ मामूली धाराओं में केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश है, जो इस विवाद का कारण बनी है।
वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की लापरवाही उजागर हुई।
पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने गुंडागर्दी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
इसके बावजूद चंदन नगर पुलिस का यह रवैया उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।
फिलहाल जहां पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
वहीं दूसरी ओर इलाके के लोगों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ये खबर भी पढ़ें – गजवा ए हिंद नहीं अब चलेगा भगवा ए हिंद, इंदौर में लगे विवादित पोस्टर्स से मचा बवाल