Dahej Ka Saman Jalaya: पति-पत्नी के बीच झगड़े होना आम बात है। कई बार झगड़े पुलिस तक भी पहुंच जाते हैं।
मगर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तो एक पति ने पत्नी से झगड़े के बाद कुछ ऐसा किया कि हर कोई हैरान रह गया।
दरअसल इस आदमी ने पत्नी से लड़ाई होने के बाद गुस्से में ससुराल से मिले दहेज के सारे सामान में ही आग लगा दी।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला…
शराब की लत की वजह से झगड़ा
ये घटना ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के दामोदर बाग कॉलोनी की है। जहां श्रीराम कुशवाहा, पत्नी रजनी और दो बच्चों के साथ रहता है।
श्रीराम शराब का आदी है। उसकी इस लत की वजह से अक्सर पत्नी के साथ उसका झगड़ा होता था
26 नवंबर, मंगलवार शाम को भी वह नशे में घर पहुंचा। जहां पत्नी से उसकी बहस हुई।
घर से बाहर फेंका दहेज का सामान, लगाई आग
पति-पत्नी के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में पति ने पूरे घर का सामान बाहर फेंक दिया, उसके बाद सारे सामान में मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।
इसमे से ज्यादातर सामान पत्नी दहेज में लेकर आई थी।
आग लगाकर सिगरेट फूंकता रहा, लोग देखते रहा
दिलचस्प बात ये है कि वहां मौजूद सभी लोग इस घटना का तमाशा देखते रहे और किसी ने भी श्रीराम को रोकने की कोशिश नहीं की।
इस दौरान महिला और बच्चे चिल्लाते और रोते रहे लेकिन पति जलते हुए सामान को देखते हुए सिगरेट के कश लगाता रहा।
इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो भी बना लिया जो अब वायरल हो रहा है।
फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
आग की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड दोनों मौके पर पहुंचे।
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन तब तक घर का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।
इसके बाद पुलिस ने दोनों को थाने ले जाकर समझाया।