HomeTrending NewsPriyanka Gandhi: नई नवेली सांसद प्रियंका गांधी को संसद की सीढ़ियों पर...

Priyanka Gandhi: नई नवेली सांसद प्रियंका गांधी को संसद की सीढ़ियों पर किसने रोका?

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Priyanka Gandhi In Parliament: 28 नवंबर का दिन गांधी परिवार के लिए बेहद खास रहा। क्योंकि इस दिन 52 साल की प्रियंका गांधी ने संसद में सांसद के तौर पर शपथ ली।

प्रियंका ने हिंदी भाषा में सांसद पद की शपथ ली। इस दौरान उन्होंने राहुल की तरह हाथ में संविधान की कॉपी पकड़ी हुई थी।

इस दौरान मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी समेत प्रियंका का पूरा परिवार (हसबैंड रॉबर्ट वाड्रा, बेटे रिहान वाड्रा और बेटी मिराया वाड्रा यहां मौजूद थे।

Priyanka Gandhi, Priyanka Gandhi photo, Rahul Gandhi, Rahul stopped Priyanka, Priyanka Rahul video,
Priyanka Gandhi In Parliament

लेकिन संसद में एंट्री से पहले प्रियंका गांधी के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सभी के चेहरों पर हंसी आ गई।

राहुल ने प्रियंका को संसद की सीढ़ियों पर रोका

दरअसल, गुरुवार को जब प्रियंका लोकसभा पहुंचीं, तो कांग्रेस नेताओं ने संसद के बाहर ही उनका जोरदार स्वागत किया।

इसके बाद सभी एक साथ संसद की सीढ़िया चढ़ने लगे लेकिन सदन में एंट्री से ऐन पहले भाई राहुल गांधी ने उन्हें हाथों से इशारा करते हुए रोका और कहा- “स्टॉप, स्टॉप, स्टॉप… लेट मी ऑलसो टेक योर फोटो… (रुको, रुको, रुको… मुझे भी तुम्हारी फोटो लेने दो…)”

Priyanka Gandhi, Priyanka Gandhi photo, Rahul Gandhi, Rahul stopped Priyanka, Priyanka Rahul video,
Priyanka Gandhi In Parliament

उनकी ये बात सुनकर सभी जोर से हंसने लगे और फिर राहुल बहन प्रियंका की तस्वीरें लेने लगे। इसके बाद दोनों ने सदन में एंट्री की।

ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग भाई-बहन के इस बॉन्ड की काफी तारीफें कर रहे हैं।

सोनिया गांधी ने कहा- हमें गर्व है

प्रियंका के सांसद बनने पर मां सोनिया गांधी ने कहा, “वी आर ऑल वेरी हैप्पी एंड प्राउड… (हमें गर्व है और हम सब बेहद खुश हैं…)”

Priyanka Gandhi, Priyanka Gandhi photo, Rahul Gandhi, Rahul stopped Priyanka, Priyanka Rahul video,
Priyanka Gandhi In Parliament

प्रियंका ने पहनी केरल की कसावु साड़ी 

शपथ ग्रहण के लिए प्रियंका गांथी ने केरल की प्रसिद्ध कसावु साड़ी पहनी थी।

ये साड़ी प्लेन ऑफ वॉइट कलर की होती है। इस पर गोल्डन बॉर्डर होता है।

साड़ी के रॉयल वर्जन में इस बॉर्डर को असली सोने के धागे से तैयार किया जाता है।

एक साड़ी बनाने में 3 से 5 दिन लगते हैं और कीमत ₹5,000 से ₹5 लाख तक होती है।

Priyanka Gandhi, Priyanka Gandhi photo, Rahul Gandhi, Rahul stopped Priyanka, Priyanka Rahul video,
Priyanka Gandhi In Parliament

वायनाड सीट पर हुआ था उपचुनाव

राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड दोनों जगह से लोकसभा चुनाव जीता था। इसके बाद उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी।

इसके बाद कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को वायनाड से कैंडिडेट बनाया। यह प्रियंका गांधी का पहला चुनाव था।

उन्होंने CPI के सत्यन मोकेरी को 4 लाख 10 हजार वोटों से हराया था।

Priyanka Gandhi, Priyanka Gandhi photo, Rahul Gandhi, Rahul stopped Priyanka, Priyanka Rahul video,
Priyanka Gandhi In Parliament

हालांकि प्रियंका ने वायनाड से बड़ी जीत दर्ज की, लेकिन वे अपने भाई राहुल के 5 साल पुराने जीत का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाईं।

राहुल ने 2019 के लोकसभा चुनाव में CPI (M) के पीपी सुनीर को 4 लाख 31 हजार वोटों के अंतर से हराया था।

- Advertisement -spot_img