HomeTrending Newsराज कुंद्रा के घर और ऑफिस पर ED ने मारा छापा, एडल्ट...

राज कुंद्रा के घर और ऑफिस पर ED ने मारा छापा, एडल्ट कंटेट से जुड़ा है मामला

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

ED Raid On Raj Kundra: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा एक बार फिर ED (प्रवर्तन निदेशालय) के निशाने पर आ गए हैं।

शुक्रवार 29 नवंबर को ED ने मुंबई में राज कुंद्रा के घर और ऑफिस पर एक साथ छापा मारा है।

ये मामला पोर्नोग्राफी (Pornography) केस से जुड़ा हुआ है।

ईडी द्वारा केस दर्ज किए जाने के बाद अब आवासीय परिसरों और दफ्तरों की तलाशी ली जा रही है।

10 से ज्यादा जगहों पर तलाशी

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के अलावा यूपी में भी 10 से ज्यादा जगहों पर तलाशी ली जा रही है।

दरअसल ईडी ने मोबाइल ऐप के जरिए अश्लील सामग्री तैयार करने और उसके डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में राज कुंद्रा सहित कई अन्य लोगों के घरों और दफ्तरों पर छापेमारी की है।

इस मामले में राज कुंद्रा समेत कई अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है।

2021 में अरेस्ट हुए थे राज कुंद्रा

2021 में राज कुंद्रा को कथित तौर पर ‘अश्लील’ फिल्में बनाने के आरोप में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया गया था।

राज कुंद्रा के खिलाफ इंडियन पीनल कोड और आईटी एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था।

दो महीने जेल में बिताने के बाद वह फिलहाल सितंबर 2021 से जमानत पर हैं।

राज कुंद्रा पर क्या है आरोप?

राज कुंद्रा पर आरोप है कि उन्होंने एक ऐप के जरिए से अश्लील फिल्में को सर्कुलेट किया।

राज कुंद्रा ने इसके लिए कथित तौर पर ‘हॉटशॉट्स’ नामक ऐप डेवलप कराया था।

इसी ऐप के जरिए गैरकानूनी ढंग से अश्लील वीडियो बनाए गए।

इन आपत्तिजनक वीडियो को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया।

इससे हुई कमाई का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया गया। ईडी अब इस मामले में सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है।

ऐसे सामने आया था मामला

2021 में एक लड़की ने मुंबईं के मालवाणी थाने में इस रैकेट के बारे में एक शिकायत दर्ज करवाई थी।

शिकायत में बताया था कि कैसे कुछ लोग फिल्मों और ओटीटी में काम दिलाने के नाम पर लड़कियों को अश्लील फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर कर रहे हैं।

इसके साथ ही अश्लील फिल्में शूट कर मुंबई में कई धंधेबाज मोटी कमाई कर रहे हैं।

इसके बाद पुलिस ने मलाड वेस्ट इलाके में एक बंगले पर छापेमारी की जिसे किराये पर लेकर पोर्न फिल्म की शूटिंग की जा रही थी।

तब इस छापेमारी में एक बॉलीवुड एक्ट्रेस समेत 11 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।

- Advertisement -spot_img