ATM Machine Recovered: बीते रोज ही ये खबर सुर्खियों में रही कि मध्य प्रदेश के डबरा से कुछ चोरों ने एटीएम उखाड़ लिया है।
इस एटीएम में काफी मात्रा में कैश था। पुलिस जब तक इस एटीएम को बरामद कर पाती, तब तक एटीएम के मिलने की सूचना पुलिस के पास पहुंच गई।
ये एटीएम दतिया के चिरूला के पास खेत में मिला, जिसे दतिया पुलिस ने जब्त कर डबरा पुलिस को सौंप दिया है।
एटीएम मशीन से 9 लाख कैश गायब
एटीएम भले ही मिल गया हो लेकिन मशीन के अंदर का 9 लाख का कैश गायब है।
डबरा पुलिस ने बताया कि चोरों ने एटीएम को काटने की कोशिश की थी, लेकिन काट नहीं पाए इसके बाद एटीएम को तोड़कर 9 लाख रुपए निकाले गए।
खेत में पड़ा था एटीएम
चिरुला थाना प्रभारी नितिन भार्गव ने बताया कि ग्राम लरायटा स्थित गैस गोदाम के पास रोड किनारे बने खेत में मशीन पड़े होने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई थी।
यह जगह दतिया से 10 किलोमीटर आगे चिरूला थाना क्षेत्र में आती है।
मशीन के लावारिस हालत में पड़े मिलने की सूचना के बाद डबरा पुलिस को सूचना दी गई।
डबरा पुलिस ने मौके से पहुंचकर एटीएम मशीन को जब्त कर लिया है।
कटर से काटकर ले गए थे मशीन
डबरा (ग्वालियर) में बुधवार-गुरुवार की रात बदमाश भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम कटर से काटकर ले गए थे।
जब गुरुवार की सुबह लोग एटीएम से रुपये लेने पहुंचे तो उन्हें मशीन नजर ही नहीं आई।
इसके बाद एटीएम चोरी होने की सूचना बैंक प्रबंधन द्वारा पुलिस को दी गई।
डबरा एसडीओपी विवेक शर्मा, थाना प्रभारी यशवंत गोयल मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे औऱ मामले की जांच-पड़ताल शुरू की, लेकिन शाम तक कुछ पता न चल सका।
डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल का कहना था कि एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे और सायरन-आटोमेटिक सूचना सिस्टम खराब था।
डबरा सिटी थाना क्षेत्र के पिछोर तिराहा पर भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम बूथ है।