Homeन्यूजदतिया के खेत में मिली डबरा से चोरी की गई ATM मशीन,...

दतिया के खेत में मिली डबरा से चोरी की गई ATM मशीन, कटर से काटकर ले गए थे चोर

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

ATM Machine Recovered: बीते रोज ही ये खबर सुर्खियों में रही कि मध्य प्रदेश के डबरा से कुछ चोरों ने एटीएम उखाड़ लिया है।

इस एटीएम में काफी मात्रा में कैश था। पुलिस जब तक इस एटीएम को बरामद कर पाती, तब तक एटीएम के मिलने की सूचना पुलिस के पास पहुंच गई।

ये एटीएम दतिया के चिरूला के पास खेत में मिला, जिसे दतिया पुलिस ने जब्‍त कर डबरा पुलिस को सौंप दिया है।

एटीएम मशीन से 9 लाख कैश गायब

एटीएम भले ही मिल गया हो लेकिन मशीन के अंदर का 9 लाख का कैश गायब है।

डबरा पुलिस ने बताया कि चोरों ने एटीएम को काटने की कोशिश की थी, लेकिन काट नहीं पाए इसके बाद एटीएम को तोड़कर 9 लाख रुपए निकाले गए।

, ATM machine found in Datia, 9 lakh cash missing, thieves stole ATM, ATM stolen from Dabra,
ATM machine found in Datia

खेत में पड़ा था एटीएम

चिरुला थाना प्रभारी नितिन भार्गव ने बताया कि ग्राम लरायटा स्थित गैस गोदाम के पास रोड किनारे बने खेत में मशीन पड़े होने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई थी।

यह जगह दतिया से 10 किलोमीटर आगे चिरूला थाना क्षेत्र में आती है।

मशीन के लावारिस हालत में पड़े मिलने की सूचना के बाद डबरा पुलिस को सूचना दी गई।

डबरा पुलिस ने मौके से पहुंचकर एटीएम मशीन को जब्त कर लिया है।

, ATM machine found in Datia, 9 lakh cash missing, thieves stole ATM, ATM stolen from Dabra,
ATM machine found in Datia

कटर से काटकर ले गए थे मशीन

डबरा (ग्वालियर) में बुधवार-गुरुवार की रात बदमाश भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम कटर से काटकर ले गए थे।

जब गुरुवार की सुबह लोग एटीएम से रुपये लेने पहुंचे तो उन्हें मशीन नजर ही नहीं आई।

इसके बाद एटीएम चोरी होने की सूचना बैंक प्रबंधन द्वारा पुलिस को दी गई।

, ATM machine found in Datia, 9 lakh cash missing, thieves stole ATM, ATM stolen from Dabra,
ATM machine found in Datia

डबरा एसडीओपी विवेक शर्मा, थाना प्रभारी यशवंत गोयल मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे औऱ मामले की जांच-पड़ताल शुरू की, लेकिन शाम तक कुछ पता न चल सका।

डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल का कहना था कि एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे और सायरन-आटोमेटिक सूचना सिस्टम खराब था।

डबरा सिटी थाना क्षेत्र के पिछोर तिराहा पर भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम बूथ है।

- Advertisement -spot_img