Thief Boyfriend: दोनों हाथों में टैटू और गले पर लिखा 302, ये तस्वीर देखकर धोखा मत खा जाइएगा। क्योंकि ये लड़का कोई हीरो नहीं बल्कि चोर है। जिसे इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस लड़के से जब पूछताछ की गई तो इसने चोरी की जो वजह बताई उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
दरअसल, ये लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी करता था।
गर्लफ्रेंड ने मांगा गिफ्त तो आईफोन किया चोरी
पुलिस पूछताछ में आरोपी विशाल ने बताया कि गर्लफ्रेंड ने उससे महंगे गिफ्ट की डिमांड की थी जिसे पूरा करने के लिए इस आशिक चोर ने मोबाइल दुकान पर धावा बोल दिया
दुकान से इसने तीन लाख की कीमत के तीन आईफोन और अन्य मोबाइल चुरा लिए और बाद में उन्हें 3 युवकों को बेच दिया।
ऐसे हुआ खुलासा
एरोड्रम पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही चोरी की इस वारदात का खुलासा कर दिया।
दरअसल चोरी के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया और उसके आधार पर मुख्य आरोपी विशाल बोरासी और मोबाइल खरीदने वाले विशाल यादव को गिरफ्तार किया है।
इस पूरे मामले में पकड़े गए आरोपी विशाल ने दो फोन नाबालिकों को भी बेचे थे। पुलिस ने उन नाबालिकों को भी हिरासत में लिया है और उनसे भी पूछताछ की जा रही है।
चोर का हैरानी भरा खुलासा
मुख्य आरोपी विशाल ने पुलिस पूछताछ में ये भी बताया कि मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वह इन्हें सस्ते दामों पर बेच देता था और जो रुपए उसे मिलते थे उन रुपयों से वह अपनी गर्लफ्रेंड और खुद के महंगे शौक को पूरा करता था।
पहले भी आए हैं कई मामले
वैसे गर्लफ्रेंड के महंगे शौक को पूरा करने के लिए चोरी करने का ये पहला मामला नहीं है।
इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमे लड़के अपनी गर्लफ्रेंड्स की डिमांड पूरी करने के लिए बड़ी वारदातों को अंजाम देते हैं।
भई प्यार की खातिर लोग क्या नहीं कर गुजरते लेकिन ऐसी भी क्या मोहब्बत जो इंसान को गलत रास्ते पर ले जाए और उसे चोर ही बना दे।