Homeन्यूजकमबख्त इश्क: हाथों में टैटू, गले में 302, गर्लफ्रेंड की खातिर ये...

कमबख्त इश्क: हाथों में टैटू, गले में 302, गर्लफ्रेंड की खातिर ये काम करता था बॉयफ्रेंड

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Thief Boyfriend: दोनों हाथों में टैटू और गले पर लिखा 302, ये तस्वीर देखकर धोखा मत खा जाइएगा। क्योंकि ये लड़का कोई हीरो नहीं बल्कि चोर है। जिसे इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इस लड़के से जब पूछताछ की गई तो इसने चोरी की जो वजह बताई उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

दरअसल, ये लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी करता था।

गर्लफ्रेंड ने मांगा गिफ्त तो आईफोन किया चोरी

पुलिस पूछताछ में आरोपी विशाल ने बताया कि गर्लफ्रेंड ने उससे महंगे गिफ्ट की डिमांड की थी जिसे पूरा करने के लिए इस आशिक चोर ने मोबाइल दुकान पर धावा बोल दिया

दुकान से इसने तीन लाख की कीमत के तीन आईफोन और अन्य मोबाइल चुरा लिए और बाद में उन्हें 3 युवकों को बेच दिया।

ऐसे हुआ खुलासा

एरोड्रम पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही चोरी की इस वारदात का खुलासा कर दिया।

दरअसल चोरी के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया और उसके आधार पर मुख्य आरोपी विशाल बोरासी और मोबाइल खरीदने वाले विशाल यादव को गिरफ्तार किया है।

इस पूरे मामले में पकड़े गए आरोपी विशाल ने दो फोन नाबालिकों को भी बेचे थे। पुलिस ने उन नाबालिकों को भी हिरासत में लिया है और उनसे भी पूछताछ की जा रही है।

tattooed boyfriend, thief boyfriend, stealing for girlfriend, iphone theft, indore news,
thief boyfriend

चोर का हैरानी भरा खुलासा

मुख्य आरोपी विशाल ने पुलिस पूछताछ में ये भी बताया कि मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वह इन्हें सस्ते दामों पर बेच देता था और जो रुपए उसे मिलते थे उन रुपयों से वह अपनी गर्लफ्रेंड और खुद के महंगे शौक को पूरा करता था।

पहले भी आए हैं कई मामले

वैसे गर्लफ्रेंड के महंगे शौक को पूरा करने के लिए चोरी करने का ये पहला मामला नहीं है।

इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमे लड़के अपनी गर्लफ्रेंड्स की डिमांड पूरी करने के लिए बड़ी वारदातों को अंजाम देते हैं।

भई प्यार की खातिर लोग क्या नहीं कर गुजरते लेकिन ऐसी भी क्या मोहब्बत जो इंसान को गलत रास्ते पर ले जाए और उसे चोर ही बना दे।

- Advertisement -spot_img