Online Fraud: मध्य प्रदेश में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले काफी बढ़ गए हैं।
हाल ही में जबलपुर से एक एक अनोखा मामला सामने आया है।
70 साल के बुजुर्ग ने इंटरनेट पर एक लड़की से दोस्ती की और उसके झांसे में आ गए।
NRI बनकर लड़की ने बुजुर्ग को पहले अपने जाल में फंसाया और फिर साढ़ें 53 लाख रुपये का चूना लगा दिया।
बुजुर्ग को जब अपने साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास हुआ, तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की।
इंटरनेट पर पहचान फिर दोस्ती का झांसा
जबलपुर के भैंसासुर मार्ग साकार सनराइज अपार्टमेंट में रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग ऑनलाइन दोस्ती करना महंगा पड़ गया।
चौथा रेल पुल के पास रहने वाले मसूद हुसैन की 3 महीने पहले सोशल मीडिया पर एक युवती से पहचान हुई थी।
सोनम यादव नाम की इस युवती ने स्वयं को एनआरआई बताया और कहा कि वो यूनाइटेड किंग्डम में रहती है।
कुछ दिनों में दोनों इंटरनेट माध्यम से एक-दूसरे को संदेश भेजने लगे।
धीरे-धीरे बातचीत बढ़ती गई और दोनों ने एक-दूसरे से मिलने की इच्छा जताई।
विश्वास बनाने के लिए युवती ने बुजुर्ग को कुछ उपहार कोरियर से भेजे।
बुजुर्ग को अपने झांसे में लेने के लिए युवती ने भारत आने की बात कही और टिकट भेजने को कहा।
दिल्ली एयरपोर्ट पर फंसने की झूठी कहानी
कुछ समय बाद सोनम ने जानकारी दी कि वह दिल्ली एयरपोर्ट पर है और फोटो भेजकर स्वयं के पकड़े जाने की बात बताई।
सोनम ने बताया कि उसे केंद्रीय उत्पाद एवं सेवा शुल्क बोर्ड के अधिकारियों ने पकड़ लिया है।
उसके पास मौजूद 55 लाख रुपये का सोना कस्टम में फंसा है और इसे छुड़ाने के लिए पैसे जमा करना पड़ेंगे।
सोनम पर भरोसा करके मसूद हुसैन ने कुछ पैसे लड़की के बताए हुए खाते में ट्रांसफर कर दिए।
इसके बाद लड़की लगातार उनसे बात करती रही और अपने भाई और दोस्तों के कस्टम में फंसे होने की बात कहकर और पैसे मांगती रही।
53 लाख से अधिक रुपये भेजने के बाद जब और रुपये मांगे गए, तो वृद्ध ने मना कर दिया।
इसके बाद युवती और उसके साथियों ने मिलकर वृद्ध को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
सोनम और राहुल नामक युवक ने धमकी दी कि बुजुर्ग के पास बहुत पैसा है और वह इसकी जानाकरी सीबीआई, ईडी को देकर उन्हें फंसा देंगे।
पत्नी समझ गई कि पति के साथ हुई ठगी
बुजुर्ग को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास तब हुआ जब लड़की का मोबाइल बंद हो गया।
लड़की के बातों में आकर मसूद हुसैन ने लगभग 29 अलग-अलग खातों में 53 लाख 50 हजार से ज्यादा रुपये ट्रांसफर कर दिए थे।
जब पत्नी ने पूछा तो उन्होंने पूरी घटना बताई, पत्नी समझ गई कि युवती उन्हें ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठ रही है।
इसके बाद बुजुर्ग ने अपनी पत्नी के साथ एसपी ऑफिस जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।
फिलहाल साइबर सेल और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि जिन खातों में पैसे गए हैं, उनकी डिटेल निकाली जा रही है।
इसी के आधार पर जालसाजों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।