December Bank Holidays: साल 2024 के आखिरी महीने दिसंबर की शुरुआत हो चुकी है। इसी के साथ हॉलीडे सीजन भी शुरू होने वाला है।
लेकिन इससे पहले आपको काम की खबर पता होना बेहद जरूरी है।
दरअसल, इस महीने काफी ज्यादा बैंक हॉलीडे होंगे, जिस वजह से आपको बैंक के काम निबटाने के लिए काफी कम दिन मिलेंगे।
तो आइए जानते हैं इस महीने किस-किस दिन बैंक की छुट्टी रहेगी…
17 दिन बंद रहेंगे बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक ने दिसंबर के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है।
इसके मुताबिक दिसंबर में करीब 17 दिनों तक अलग-अलग दिन बैंक बंद रह सकते हैं।
ऐसे में अगर आप बैंक से जुड़ा कोई बड़ा काम करने जा रहे हैं, तो इन छुट्टियों से पहले ही कर लें।
December Month Bank Holiday List
- 1 दिसंबर (रविवार) – विश्व एड्स दिवस, साप्ताहिक अवकाश
- 3 दिसंबर 2024 : सेंट फ्रांसिस जेवियर , गोवा में बैंक बंद
- 8 दिसंबर 2024 : रविवार
- 10 दिसंबर 2024, मंगलवार, मानव अधिकार दिवस
- 11 दिसंबर 2024 : यूनिसेफ जन्मदिन, सभी बैंकों की छुट्टी
- 14 दिसंबर 2024 : दूसरा शनिवार
- 15 दिसंबर 2024: रविवार
- 18 दिसंबर 2024 : गुरु घासीदास जयंती चंडीगढ़
- 19 दिसंबर 2024, गुरुवार, गोवा मुक्ति दिवस (गोवा में सभी बैंक बंद रहेंगे)
- 22 दिसंबर 2024 : रविवार
- 24 दिसंबर 2024 : गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस ,क्रिसमस ईव मिजोरम, मेघालय, पंजाब चंडीगढ़
- 25 दिसंबर 2024 : क्रिसमस
- 26 दिसंबर (गुरुवार) – सभी बैंकों में अवकाश (बॉक्सिंग डे और क्वांजा)
- 28 दिसंबर 2024 : चौथा शनिवार
- 29 दिसंबर 2024 : रविवार
- 30 दिसंबर 2024 : यू कियांग नांगबाह के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद
- 31 दिसंबर 2024 नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग/नामसूंग के चलते मिजोरम और सिक्किम में बैंक बंद
साप्ताहिक अवकाश और बैंक की छुट्टियां
दिसंबर (December) के सभी रविवार (1, 8, 15, 22, 29 दिसंबर) को बैंकों में साप्ताहिक छुट्टी होगी।
14 दिसंबर (शनिवार) और 18 दिसंबर (शनिवार) को दूसरे और चौथे शनिवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।
छुट्टियों के दौरान ऐसे करें बैंक के काम
बैंक की छुट्टियों के दौरान कस्टमर्स ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग कर सकते है, क्योंकि यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है।
नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का करें इस्तेमाल
अगर आप नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो बैंक की छुट्टी के दिनों में भी आर्थिक कार्य निपटा सकते हैं।
एटीएम जाकर भी आप कैश विड्रॉल कर सकते हैं और कई अन्य काम पूरे कर सकते हैं।