SBI Bank Manager Committed Fraud: बिलासपुर में एक पोल्ट्री फार्म संचालक ने SBI के बैंक मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
SBI मस्तुरी शाखा के बैंक मैनेजर सुमन कुमार चौधरी ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी की है।
पीड़ित किसान ने शिकायत की है कि बैंक मैनेजर लोन देने का लालच देकर 38 हजार के मुर्गे मंगाकर खा गया है।
किसान ने कलेक्टर से शिकायत कर बैंक मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई और अपने रुपये वापस दिलाने की मांग की है।
वहीं कार्रवाई नहीं होने पर रूपचंद मनहर ने आत्मदाह की चेतावनी दी है।
लोन देने के नाम पर 10 प्रतिशत कमीशन लेकर की धोखाधड़ी
रूपचंद मनहर नामक किसान ने शिकायत की है कि बैंक मैनेजर ने सुमन कुमार चौधरी उसके साथ लोन देने का लालच देकर धोखाधड़ी की है।
बैंक मैनेजर ने उसे 12 लाख रुपये का लोन दिलाने के बदले 10 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी।
जिसके लिए पीड़ित किसान ने अपनी मुर्गियां बेचकर मैनेजर को 38 हजार 900 रुपये एडवांस में दे दिए।
रूपचंद मनहर का आरोप है कि इसके बाद हर शनिवार को मैनेजर ने देसी मुर्गा मंगवाया और वह गांव से मुर्गे लाकर बैंक मैनेजर को देता रहा।
हालांकि, जब उसने लोन की राशि और कमीशन वापस मांगने की कोशिश की, तो बैंक मैनेजर ने न तो उसे लोन दिया और न ही वह रकम वापस की।
किसान ने दी भूख हड़ताल और आत्मदाह की धमकी
पीड़ित किसान ने इस मामले की शिकायत एसडीएम कार्यालय में की है और बैंक मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
किसान ने चेतावनी दी है कि अगर उसे लोन और रकम वापस नहीं मिलती है, तो वह 2 से 6 दिसंबर तक भूख हड़ताल पर बैठेगा।
इतना ही नहीं परेशान होकर किसान ने आत्मदाह करने की धमकी भी दी है।
रूपचंद ने अपने आवेदन में कहा है कि अगर उसकी राशि और लोन की राशि वापस नहीं मिलती है, तो वह SBI मस्तुरी शाखा के बाहर आत्मदाह करेगा और इसकी जिम्मेदारी बैंक मैनेजर की होगी।
उसने एसडीएम से निवेदन किया है कि वह उससे पहले उसकी मांगें पूरी करें, ताकि वह आत्मदाह के कदम से बच सके।