Homeन्यूजअबूझमाड़ में नक्सलियों के एंबुश में फंसी DRG-BSF की टीम, एक जवान...

अबूझमाड़ में नक्सलियों के एंबुश में फंसी DRG-BSF की टीम, एक जवान शहीद

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Security Forces Trapped In Naxal Ambush: नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों के एंबुश में फंस गए।

इस दौरान दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया।

इसके साथ ही कुछ अन्य जवानों के भी घायल होने की खबर सामने आ रही है।

बताया जा रहा है कि शहीद जवान के शव को लेकर पुलिस की एक टीम नारायणपुर पहुंच गई है।

वहीं, दूसरी टीम अभी भी जंगल में ही है और इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Security Forces Trapped In Naxal Ambush: एंबुश में फंसी टीम –

Security Forces Trapped In Naxal Ambush

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनपुर और कोहकामेटा बॉर्डर के पास जंगल में बीएसएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम नक्सलियों के एंबुश में फंस गई।

IG सुंदरराज पी के मुताबिक, बुधवार दोपहर 1 बजे से दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग होती रही।

इस मुठभेड़ के दौरान नारायणपुर में हेड कॉन्स्टेबल बीरेंद्र कुमार सोरी (36 साल) को गोली लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बता दें कि अबूझमाड़ में नक्सली पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी की वर्षगांठ मना रहे थे।

इस दौरान नक्सलियों के बड़े कैडर्स के भी वहां मौजूद रहने की जानकारी सुरक्षाबलों को मिली थी।

इसी खबर के आधार पर सुरक्षाबल के जवानों को सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था।

Security Forces Trapped In Naxal Ambush

 

Security Forces Trapped In Naxal Ambush: 2010 में भर्ती हुए थे बीरेंद्र –

नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद होने वाले डीआरजी के जवान बीरेंद्र कुमार सोरी 2010 में नारायणपुर जिला बल में कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे।

कांकेर के नरहरपुर के रहने वाले बीरेंद्र को 2018 में नक्सल ऑपरेशन में वीरतापूर्ण कार्य के लिए हेड कॉन्स्टेबल के पद पर पदोन्नत किया गया था।

Security Forces Trapped In Naxal Ambush: 3 दिन पहले 7 नक्सली किए थे ढेर –

Security Forces Trapped In Naxal Ambush

बता दें कि 3 दिन पहले छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर ग्रेहाउंड्स फोर्स ने महिला नक्सली समेत 7 नक्सलियों को मार गिराया था।

सुरक्षाबल के जवानों ने मौके से एक-47 समेत अन्य हथियार भी बरामद किए थे।

तेलंगाना के मुलुगु जिले के ईटूनगरम थाना क्षेत्र में नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।

लेकिन, सुरक्षाबल के जवानों ने मुठभेड़ में उन्हें ढेर कर दिया।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इसी हफ्ते बस्तर दौरे पर आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें – महिला ने टीआई पर लगाया 15 साल की नाबालिग बेटी से रेप का आरोप, SP ने बनाई जांच टीम

- Advertisement -spot_img