HomeTrending NewsJharkhand Cabinet Expansion: हेमंत सोरेन कैबिनेट का विस्तार, इन 11 नेताओं ने...

Jharkhand Cabinet Expansion: हेमंत सोरेन कैबिनेट का विस्तार, इन 11 नेताओं ने ली शपथ, देखें पूरी लिस्ट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Jharkhand Cabinet Expansion: झारखंड में 5 दिसंबर को हेमेंत सोरेन मंत्रीमंडल के 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।

झामुमो नेता हेमेंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 6 दिन बाद झारखंड में हेमंत कैबिनेट का विस्तार हो रहा है।

सभी 11 मंत्रियों ने राजभवन के अशोक उद्यान में दोपहर को मंत्री पद की शपथ ली।

सभी विधायक शपथ ग्रहण के निर्धारित समय से एक घंटे पहले राजभवन पहुंचे थे।

सहयोगी दल के नेता भी शामिल

आज जिन विधायक मंत्री पद के रूप में शपथ लेंगे उनमें सहयोगी दलों कांग्रेस और आरजेडी के विधायक भी शामिल हैं।

झारखंड मुक्ति मोर्चा के 6, कांग्रेस के 4 और RJD कोटे से 1 विधायक मंत्री पद की शपथ ली।

राज्यपाल संतोष गंगवार ने दिलाई शपथ

राज्यपाल संतोष गंगवार सबसे पहले प्रो. स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई।

Hemant Soren, Jharkhand, Cabinet Expansion, Hemant Soren Cabinet Expansion
Hemant Soren Cabinet Expansion
Hemant Soren, Jharkhand, Cabinet Expansion, Hemant Soren Cabinet Expansion
Hemant Soren Cabinet Expansion
Hemant Soren, Jharkhand, Cabinet Expansion, Hemant Soren Cabinet Expansion
Hemant Soren Cabinet Expansion
Hemant Soren, Jharkhand, Cabinet Expansion, Hemant Soren Cabinet Expansion
Hemant Soren Cabinet Expansion

इसके बाद कैबिनेट मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

सरकार के कामकाज में तेजी आए, इसके लिए मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही विभागों का भी बंटवारा हुआ।

हेमंत सोरेन कैबिनेट विस्तार (झारखंड)

JMM से ये 5 विधायक बनेंगे मंत्री

1- दीपक बिरुआ 

झामुमो के दिग्गज नेता हैं और चार बार विधायक रह चुके हैं. कोल्हान से झामुमो के मजबूत नेता माने जाते हैं. मंत्री के रूप में दूसरी बार शामिल किए गए हैं।

2- हफीजुल हसन 

जेएमएम के वरिष्ठ नेता हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हैं जो दूसरी बार विधायक बने हैं. अल्पसंख्यक चेहरा हैं और अपने पिता की कोरोना से मौत के बाद मध्यावधि चुनाव में जीत हासिल की थी।

3- रामदास सोरेन 

रामदास कई बार विधायक रह चुके हैं जो जमशेदपुर के घाटशिला विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. रामदास दूसरी बार मंत्री बनाए गए।

4- सुदिव्या कुमार सोनू  (गिरिडीह )

5- योगेंद्र प्रसाद  (गोमिया )

6-चमरा लिंडा  (बिशनपुर )

कांग्रेस से 2 पुराने और 2 नए चेहरों को मौका

1- राधा कृष्ण किशोर

पलामू के छतरपुर से चुनाव जीते हैं और पहले भी कई बार विधायक रहे. अविभाजित बिहार में भी विधायक रहे हैं. (एससी) समुदाय से आते हैं।

2- दीपिका पांडे सिंह 

दूसरी बार की विधायक हैं और हेमंत मंत्रिमंडल में पहले भी मंत्री रह चुकी हैं. वह गोड्डा जिले के महागामा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं।

3- इरफान अंसारी 

तीसरी बार विधायक हैं. जामताड़ा से सोरेन परिवार की बड़ी बहू सीता सोरेन को हराकर चुनाव जीते हैं. मुखर विधायक रहे हैं. इससे पहले आलमगीर आलम को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें कैबिनेट में शामिल किया गया था।

4-शिल्पी नेहा टिर्की 

दूसरी बार विधायक हैं. अपने पिता दिग्गज नेता बंधु टिर्की को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अयोग्य ठहराए जाने के बाद मध्यावधि चुनाव में जीत हासिल की थी. वह रांची में मांडर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं।

राजद से एक को मौका

आरजेडी से संजय प्रसाद यादव ने शपथ ली जो गोड्डा से तीसरी बार विधायक बने हैं। उन्होंने बीजेपी के अमित मंडल को हराया था। संजय प्रसाद को लालू परिवार का करीबी माना जाता है।

बता दें कि हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में इंडिया गठबंधन को 56 सीटें मिलीं जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 24 सीटें मिलीं।

कैबिनेट की पहली बैठक में 9-12 दिसंबर तक विधानसभा सत्र बुलाने का फैसला किया गया है।

- Advertisement -spot_img