Homeन्यूजशादी की आखिरी रस्म में दूल्हे ने मांगी कार, जिद पूरी न...

शादी की आखिरी रस्म में दूल्हे ने मांगी कार, जिद पूरी न होने पर लौटाई बारात, FIR दर्ज

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

FIR On Greedy Groom: शादी विवाह में विवाद होना अब आम हो चुका है लेकिन एमपी के देवास में तो कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया।

दरअसल, यहां एक दूल्हे ने सिर्फ इसलिए अपनी बारात लौटा दी क्योंकि उसने ऐन मौके पर लड़की वालों से कार की डिमांड की और वो उसे नहीं मिली।

इसके बाद अब दुल्हन ने दूल्हे समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज कराया है, आइए जानते हैं पूरी घटना…

देवास‍ जिले के पीपरी का मामला

ये घटना मध्य प्रदेश के देवास‍ जिले के पीपरी की है, जहां इंदौर से बारात आई थी।

शादी की ज्यादातर रस्में पूरी हो चुकी थी लेकिन आखिरी रस्म बत्ती मिलान के दौरान दूल्हे ने अचानक कार की डिमांड कर दी।

जब लड़की वालों ने कार देने में असमर्थता जताई तो दूल्हे ने गाली-गलौज कर बिना दुल्हन के ही बारात लौटा दी।

groom asked for a car, car in dowry, groom broke the marriage, barat returned without bride, bride filed FIR
FIR On Greedy Groom

कई घंटे तक समझाया, 51 हजार रुपये फेंक दिए

दुल्हन पक्ष के मुताबिक उन लोगों ने दूल्हे को कई घंटे तक समझाया। गांव, समाज के वरिष्ठों ने भी काफी मान मनौव्वल की लेकिन लड़के वाले नहीं माने।

दूल्हे को नेग के 51 हजार रुपये भी पकड़ाए लेकिन उसने वो भी फेंक दिए गए।

उदयनगर थाने पहुंची दुल्हन

इसके बाद दुल्हन पक्ष गुरुवार सुबह उदयनगर पुलिस थाने पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत की।

दुल्हन खुशबू सेन ने दूल्हे जयेश श्रीवास, उसके पिता राकेश श्रीवास, रिश्तेदार खुशबू, जितेंद्र, दिनेश श्रीवास, दिलीप श्रीवास, कमल श्रीवास, पिंकीबाई सहित अन्य लोगों के खिलाफ दहेज मांगने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया है।

groom asked for a car, car in dowry, groom broke the marriage, barat returned without bride, bride filed FIR
FIR On Greedy Groom

दुल्हन के परिवार वालों ने बेटी को न्याय दिलाने की मांग की।

थाना टीआई बीडी बीरा ने बताया दहेज की मांग संबंधी शिकायत लेकर गुरुवार को ग्रामीण आए हैं, मामले में कार्रवाई की जा रही है।

दहेज लोभियो का बहिष्कार हो

इस पूरे मामले में लड़की वालों का कहना है कि ऐसे दहेज लोभियों का समाज से बहिष्कार होना चाहिए।

इनको किसी परिवार की मान-मर्यादा से खिलवाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है।

हमारी मांग है कि इस व्यक्ति के साथ कानून ऐसा निर्णय करे, इसकी भविष्य में न तो शादी हो और न ही कोई समाज की लड़की इसे मिले।

इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

- Advertisement -spot_img