Homeलाइफस्टाइलमालामाल सांवलिया सेठ: खजाने से निकले करोड़ों के गहने और कैश, जारी...

मालामाल सांवलिया सेठ: खजाने से निकले करोड़ों के गहने और कैश, जारी है गिनती

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Sanwalia Seth Khazana: राजस्थान का प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर एक बार फिर सुर्खियों में है।

दरअसल मंदिर के भंडार कक्ष से इस बार 22 करोड़ से ज्यादा की नगदी प्राप्त हुई है और ये गिनती अभी भी जारी है।

इस गिनती के साथ ही मंदिर के खजाने ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

भक्त चढ़ाते हैं चढ़ावा

कृष्ण जी के इस मंदिर में भक्त दूर-दूर से आते हैं और मन्नत पूरी होने पर चढ़ावा चढ़ाते हैं।

मंदिर की दान पेटी कुछ वक्त के अंतराल में खोली जाती है और चढ़ावे की गिनती की जाती है।

Sanwalia Seth, Crores of rupees recovered from the treasury, Sanwalia Seth treasure, Sanwalia Seth temple,
Sanwalia Seth Khazana

30 नवंबर को खुले दान पात्र, जारी है गिनती

सांवलिया सेठ मंदिर में हर महीने भंडार कक्ष की गिनती 16 से 19 करोड़ रुपए के बीच रहती है।

लेकिन इस बार 2 महीने में जाकर भंडार कक्ष की गिनती हो रही है। ऐसे में ट्रस्ट का अनुमान है कि यह आंकड़ा दुगना हो सकता है।

इस बार ये दान पेटी दिवाली की वजह से दो महीने के अंतराल में 30 नवंबर को खोली गई है और तब से अभी तक चढ़ावे की गिनती लगातार जारी है।

Sanwalia Seth, Crores of rupees recovered from the treasury, Sanwalia Seth treasure, Sanwalia Seth temple,
Sanwalia Seth Khazana

30 करोड़ के पार होगा आंकड़ा, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और सोने-चांदी के आभूषणों की गिनती बाकी

मंदिर ट्रस्ट का अनुमान है कि इस बार दान पात्र के खजाने का आंकड़ा 30 करोड़ के आसपास पहुंचेगा।

जबकि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और सोने-चांदी के गहनों की गिनती अभी बाकी है।

गिनती के चार चरण पूरे

अब तक भंडार कक्ष की गिनती के चार चरण पूरे हो चुके हैं, जहां यह आंकड़ा करीब 22 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

सामान्यतः हर महीने खुलने वाले भंडार कक्ष की गिनती 4 से 5 चरणों में ही संपन्न हो जाती है, लेकिन इस बार यह गिनती आगे बढ़ेगी।

Sanwalia Seth, Crores of rupees recovered from the treasury, Sanwalia Seth treasure, Sanwalia Seth temple,
Sanwalia Seth Khazana

कहां है मंदिर

सांवलिया सेठ मंदिर चित्तौड़गढ़ सॆ उदयपुर की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 28 किमी दूरी पर भादसोड़ा ग्राम में स्थित है।

यह मंदिर चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन से 41 किमी एवं डबोक एयरपोर्ट से 65 किमी की दूरी पर है।

ये मंदिर कृष्ण धाम के रूप में चर्चित है।

लोग मानते हैं भगवान को बिजनेस पार्टनर

सांवलिया सेठ मंदिर को लेकर भक्तों के मन में ये विश्वास है कि वो उनके बिजनेस पार्टनर हैं।

सैलरी से लेकर बिजनेस तक में भक्त उन्हें अपना हिस्सेदार बनाते हैं।

Sanwalia Seth, Crores of rupees recovered from the treasury, Sanwalia Seth treasure, Sanwalia Seth temple,
Sanwalia Seth Khazana

मान्यता है कि जो भक्त खजाने में जितना दान देगा, सांवलिया सेठ उससे कई गुना ज्यादा भक्तों को वापस लौटाते हैं। इसलिए लोग अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए सांवलिया सेठ को अपना बिजनेस पार्टनर बनाते हैं।

मीराबाई के गिरधर हैं सांवलिया सेठ

मान्यता है कि भगवान श्री सावलिया सेठ का संबंध मीरा बाई से है।

किवदंतियों के अनुसार सांवलिया सेठ मीरा बाई के वही गिरधर गोपाल है, जिनकी वह पूजा किया करती थी।

- Advertisement -spot_img