Bulldozer Runs On Alcohol: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
आबकारी विभाग ने बुलडोजर चलाकर 45 हजार लीटर की शराब नष्ट की, जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये थी।
तीन घंटे तक चली कार्रवाई में अलग-अलग की तरह शराब की बोतलों को चकनाचूर किया गया है।
अवैध शराब नष्ट, 3 घंटे तक चली कार्रवाई
भोपाल में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की।
गांधीनगर स्थित विदेशी शराब भंडारागार के बाहर अवैध शराब पर बुलडोजर चला।
इस कार्रवाई में 1 करोड़ 53 लाख रुपये की शराब नष्ट की गई।
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर अफसरों की मौजूदगी में करीब तीन घंटे तक यह कार्रवाई की।
जिसमें अंग्रेजी शराब, बीयर, देशी शराब, हाथ भट्टी और अलग-अलग की शराब की बोतलों को चकनाचूर किया गया।
इस कार्रवाई के दौरान डिप्टी कलेक्टर अजय शर्मा, सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा, सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर.जी. भदौरिया, अमिताभ जैन और वर्षा उईके समेत जिला प्रशासन और आबकारी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
21 महीने में जब्त हुई थी 45 हजार लीटर शराब
भोपाल जिले से पिछले 21 महीने के दौरान 45 हजार लीटर की देसी-विदेशी शराब बरामद हुई है।
आबकारी विभाग ने यह शराब एक जनवरी 2023 से 30 सितंबर 2024 के बीच जब्त की थी।
इस दौरान कुल 9 हार 793 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
जब्त शराब में 6 हजार 408 लीटर अंग्रेजी शराब, 4 हजार 997 लीटर बीयर, 8 हजार 602 लीटर देशी शराब और 25 हजार लीटर हाथ भट्टी शराब शामिल थी।
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गई शराब को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद नष्ट किया गया।
यह कदम अवैध शराब कारोबार पर लगाम लगाने और शराब माफियाओं को कड़ा संदेश देने के लिए उठाया गया।
इस कार्रवाई के बाद प्रशासन ने दोहराया कि अवैध शराब के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें – 12वीं के छात्र ने इस वजह से मारी प्रिंसिपल के सिर में गोली, कट्टा लेकर आता था स्कूल