Homeन्यूजMP के इस शहर में चाइनीज मांझा पर लगा बैन, नियम तोड़ने...

MP के इस शहर में चाइनीज मांझा पर लगा बैन, नियम तोड़ने वालों को मिलेगी कड़ी सजा

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Chinese Manjha Banned In Bhopal: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी अब चाइनीज मांझा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इसे लेकर भोपाल पुलिस कमिश्नर ने आदेश जारी किए हैं जो अगले दो महीने तक लागू रहेंगे।

चाइनीज मांझा से आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर खबरें लगातार आती रहती हैं।

इसे लेकर अब राजधानी भोपाल का प्रशासनिक अमला भी सजग हो गया है।

इसी कड़ी में भोपाल में चाइनीज मांझे पर बैन लगाने संबंधी आदेश भी जारी हो गया है।

इसका मतलब यह है कि अब चाइनीज मांझा रखना और बेचना गैरकानूनी माना जाएगा।

Chinese Manjha Banned In Bhopal: भोपाल पुलिस कमिश्नर ने जारी किए आदेश –

Problem Of Chinese Manjha Will End Only With Awareness - Lucknow News
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध के आदेश जारी किए हैं।

यह आदेश अगले 2 महीने तक लागू रहेगा जिसके तहत मांझे का भंडारण और बेचने पर कानूनी कार्रवाई होगी।

आदेश का उल्लंघन करने वालों पर बीएनएस की धारा 163 के तहत कार्रवाई होगी।

बता दें कि चाइनीज मांझे के कारण कई दर्दनाक हादसे हो चुके हैं और कई की जान भी जा चुकी है।

बताया जा रहा है कि आने वाले त्योहारों को देखते हुए यह फैसला किया गया है।

chaina-dhaga-prohibition-order-1.pdf

chaina-dhaga-prohibition-order-1.pdf (1)

यह भी पढ़ें – बांग्लादेश के नोटों से हटेगी राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर्रहमान की तस्वीर, यूनुस सरकार का बड़ा फैसला

- Advertisement -spot_img