MP Cold Wave Alert: उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है।
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत प्रदेश के कई शहरों में रात का पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में टेम्प्रेचर और लुढ़केगा।
वहीं 11 दिसंबर से प्रदेश में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है।
बर्फीली हवा और कोल्ड वेव का अलर्ट
पहाड़ों पर जारी बर्फबारी का असर एमपी में देखने को मिल रहा है।
अगले 48 घंटे के दौरान दिन-रात के तापमान में गिरावट हो सकती है।
खासकर रात में पारा 2 से 3 डिग्री तक लुढ़क सकता है।
इससे कई शहरों में टेम्प्रेचर 10 डिग्री के नीचे पहुंच जाएगा।
मौसम विभाग ने 11, 12 और 13 दिसंबर को धार, गुना-अशोकनगर में कोल्ड वेव चलने का अलर्ट जारी किया है।
आम तौर पर दिसंबर के आखिरी सप्ताह में कोल्ड वेव चलती है।
लेकिन, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में बर्फ गिरने से सर्दी बढ़ी है।
बर्फीली हवाओं का सबसे ज्यादा असर उत्तरी हिस्से में रहेगा।
इनमें ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग के जिले शामिल हैं।
वहीं आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में सर्दी का असर और बढ़ जाएगा।
इससे पहले रविवार को मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर जिलों में हल्की बारिश भी हो चुकी है।
सबसे ठंडा पचमढ़ी, भोपाल में तापमान 7.8 डिग्री दर्ज
बर्फीली हवाओं की वजह से पूरा मध्यप्रदेश ठिठुर गया है।
सोमवार-मंगलवार की रात में प्रदेश के सभी शहरों में तापमान में गिरावट हुई।
सबसे ठंडा पचमढ़ी रहा, यहां 5.5 डिग्री की गिरावट के बाद तापमान 3.5 डिग्री पर आ गया।
वहीं राजधानी भोपाल में 4.5 डिग्री की गिरावट के बाद तापमान 7.8 डिग्री दर्ज किया गया।
इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर भी ठंडे रहे।
वहीं सर्द हवाओं की वजह से प्रदेश के कई शहरों में दिन भी अच्छी-खासी ठंड महसूस की गई।
वैसे तो नवंबर में सर्दी रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, लेकिन कड़ाके की ठंड दिसंबर में पड़ेगी।
दिसंबर के पहले ही पखवाड़े में सर्द हवाएं चलने का अलर्ट है और ठंड का यह दौर जनवरी तक बना रहेगा।
इन्हीं 40 दिनों में 20 से 22 दिन सर्द हवाएं भी चल सकती है।