Mahakal Darshan On New Year: नए साल के मौके पर हर साल लाखों भक्त महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन आते हैं, जिससे मंदिर में काफी ज्यादा भीड़भाड़ हो जाती है।
इसी समस्या से निबटने के लिए इस साल नववर्ष के मौके पर महाकाल मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए खास व्यवस्था की जाएगी ताकि उन्हें भीड़भाड़ का सामना न करना पड़े।
10 लाख भक्तों के आने का अनुमान
मंदिर प्रशासन के अनुसार 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक करीब 10 लाख भक्तों के भगवान महाकाल के दर्शन करने आने का अनुमान है।
कहां से मिलेगा प्रवेश?
सामान्य दर्शनार्थी चारधाम मंदिर के सामने से दर्शन की कतार में लगेंगे।
इसके बाद शक्तिपथ के रास्ते श्री महाकाल महालोक होते हुए मानसरोवर भवन फैसिलिटी सेंटर से टनल मार्ग से परिसर में पहुंचेंगे और कार्तिकेय व गणेश मंडपम से भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे।
VIP श्रद्धालुओं के लिए अलग व्यवस्था
VIP और VVIP भक्तों का प्रवेश बेगमबाग मार्ग स्थित नीलकंठ द्वार से रहेगा।
यहां से श्रद्धालु महाकाल महालोक कंट्रोल रूम, शंखद्वार, निर्माल्य द्वार के रास्ते कोटितीर्थ कुंड के पास से होकर सभामंडप से नंदी हाल पहुंचेंगे और महाकाल के दर्शन करेंगे।
वृद्ध और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए अलग व्यवस्था
नए साल पर वृद्ध और दिव्यांग दर्शनार्थियों को मंदिर के प्रशासनिक भवन के सामने स्थित अवंतिका द्वार से मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।
दर्शनार्थी टनल मार्ग से सीधे कार्तिकेय व गणेश मंडप में प्रवेश कर भगवान के दर्शन करेंगे।
भस्म आरती में चलायमान व्यवस्था नए साल पर भक्तों के लिए चलायमान दर्शन व्यवस्था का विकल्प भी रहेगा।
अनुमति प्राप्त दर्शनार्थी नंदी व गणेश मंडपम में बैठकर भस्म आरती के दर्शन करेंगे।
स्थान सीमित होने के कारण जिन भक्तों को दर्शन अनुमति नहीं मिली है, उन्हें कार्तिकेय मंडपम से चलायमान व्यवस्था से भस्म आरती के दर्शन कराए जाएंगे।
25 दिसंबर से भस्म आरती की बुकिंग ब्लॉक
मंदिर प्रशासन ने 25 दिसंबर से एक जनवरी तक भस्म आरती की आनलाइन बुकिंग व्यवस्था को ब्लॉक कर दिया है।
बताया जाता है चलायमान दर्शन व्यवस्था के लिए कार्तिकेय मंडपम को खाली रखा जाएगा, इसलिए भीड़ नियंत्रण की दृष्टि से आनलाइन की 400 सीट को ब्लाक करके सुविधा अनुसार आफलाइन अनुमति दी जाएगी।
भक्तों के स्वागत में लगेगे रेड कारपेट
मंदिर समिति चारधाम आश्रम, शक्तिपथ तथा महाकाल महालोक के करीब ढाई किलोमीटर लंबे मार्ग पर चार लाइन में बैरिकेड लगाएगी।
भक्तों के स्वागत में संपूर्ण मार्ग पर रेड कारपेट बिछाया जाएगा।
खाने-पीने से लेकर हर तरह की व्यवस्था
दर्शन की कतार में खड़े भक्त भोले की भक्ति में रमे रहें इसलिए भजन मंडल प्रस्तुति देंगे।
चारधाम मंदिर के सामने निःशुल्क जूता स्टैंड, पेयजल, शौचालय, क्लाकरूम, खोयापाया केंद्र, लड्डू प्रसाद काउंटर स्थापित किए जाएंगे।
दर्शन की कतार में खड़े भक्तों को भी भगवान महाकाल के दर्शन होते रहें, इसलिए मार्ग में विशाल LED भी लगाई जाएगी।
सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था
दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा।
मंदिर में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।
बता दें कि साल 2024 में देशभर से आए करीब 7 लाख भक्तों ने नए साल पर भगवान महाकाल के दर्शन किए थे।