School Timings Changed In Bhopal: मध्य प्रदेश में ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है। उत्तर से आने वाली बर्फीली हवाओं की वजह से राज्य में तापमान गिरता ही जा रहा है।
इसे देखते हुए भोपाल-इंदौर के कई स्कूलों के समय में भी बदलाव कर दिया गया है। ये फैसला बच्चों की सेहत को देखते हुए लिया गया है।
12 दिसंबर गुरुवार से नई समय सारिणी लागू भी हो चुकी है।
पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल अब सुबह 9 बजे के बाद शुरू होंगे।
भोपाल में सुबह 9 बजे से लगेंगे स्कूल
ठंड की वजह से भोपाल में स्कूलों की टाइमिंग 1 घंटा बढ़ा दी गई है। अब कोई भी स्कूल सुबह 9 बजे से पहले नहीं लगेगा।
डीईओ एनके अहिरवार ने बुधवार को सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूलों के लिए यह निर्देश जारी कर दिए।
सभी स्कूलों पर लागू होगा नया नियम
यह निर्देश सभी सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड से जुड़े स्कूलों के लिए भी रहेगा।
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के आदेश के बाद गुरुवार से ही सभी स्कूल नए समय पर लगेंगे।
6 डिग्री तक पहुंचा तापमान Cold Wave In Bhopal
भोपाल में मंगलवार-बुधवार की रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही।
तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 10 सालों में पांचवां सबसे कम तापमान है।
मौसम विभाग ने कोल्ड वेव का अलर्ट भी जारी किया है। पिछले 3 दिनों से ही सर्द हवाएं चल रही है।
इंदौर में भी बदला समय
शीतलहर की वजह से इंदौर में भी स्कूलों का समय बदल गया है।
क्या यह बदलाव स्थायी है?
नहीं, यह बदलाव शीतलहर के चलते अस्थायी रूप से लागू किया गया है और हालात सामान्य होने पर इसे वापस लिया जा सकता है।
5 दिन में आधा लुढ़क गया पारा
पिछले 5 दिन में रात का पारा आधा लुढ़क गया।
6 दिसंबर की रात में तापमान 14 डिग्री था, जो बीती रात में 6.9 डिग्री पहुंच गया।
दिसंबर में एक बार तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है।
दिसंबर में कड़ाके की ठंड
भोपाल में दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में कड़ाके की ठंड पड़ती है, लेकिन इस बार पहले पखवाड़े में ही तेज सर्दी शुरू हो गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 10 साल में रात का टेम्प्रेचर 9 डिग्री के नीचे ही रहा।
वहीं, 58 साल पहले, 11 दिसंबर 1966 को पारा 3.1 डिग्री तक पहुंच चुका है, जो ओवर ऑल रिकॉर्ड है।
वर्ष 2021 में तापमान 3.4 डिग्री रहा था।
बता दें कि इस साल नवंबर में ठंड 36 साल का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।
मौसम अपडेट
15 जिलों में शीतलहर का दौर जारी …
पचमढ़ी में तापमान पहुंचा 1 डिग्री सेल्सियस के करीब ….
रायसेन , शहडोल , शाजापुर, और शिवपुरी के कई हिस्सों में तापमान 5 डिग्री से नीचे लुढ़का …
राजधानी में टूटा पिछले दो सालों का रिकॉर्ड , दिसंबर महीने में 6.9 डिग्री पहुंचा पारा….
भोपाल, राजगढ़, धार, खंडवा, शाजापुर, शहडोल, जबलपुर, सिवनी, सागर, गुना, टीकमगढ़, रायसेन, सीहोर, बड़वानी और निवाड़ी में शीतलहर ….
नर्मदापुरम, शिवपुरी,शाजापुर और शहडोल जिलों में पाले का असर….
अभी 4 से 5 दिनों तक प्रदेश भर में जारी रहेगा शीतलहर का दौर ….