Abujhmad Naxal Encounter: नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और नारायणपुर की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगलों में गुरुवार को नक्सलियों और सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ हुई।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रदेश के दौरे से पहले हुए इस मुठभेड़ में अब तक 7 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है।
सुरक्षाबलों ने समाचार लिखे जाने तक सातों नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया है।
Abujhmad Naxal Encounter: सेंट्रल कमेटी स्तर के हैं मारे गए सभी नक्सली –
बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में मारे गए ये सातों नक्सली सेंट्रल कमेटी स्तर के हैं।
गुरुवार को तड़़के 3 बजे से ही दोनों तरफ से रूक-रूक कर गोलीबारी हो रही थी।
पुलिस के आधिकारिक बयान के मुताबिक, नक्सल विरोधी तलाशी अभियान में बीते दिनों नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी, एसटीएफ तथा सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी।
Abujhmad Naxal Encounter: 40 से 50 नक्सलियों की मौजूदगी की थी खबर –
दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय के मुताबिक, 40 से 50 बड़े कैडर के नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों को इलाके में सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया।
सुरक्षाबल के जवानों द्वारा इलाके की घेराबंदी के बाद नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की।
Abujhmad Naxal Encounter: नक्सलियों को पहुंचा है भारी नुकसान –
वहीं, बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि सुरक्षाबलों के इस सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सिलयों को भारी नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।
अभी भी दोनों तरफ से रूक-रूक कर फायरिंग जारी है और इलाके में सुरक्षाबल के जवानों का सर्च ऑपरेशन भी जारी है।
बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों को तो भारी नुकसान पहुंचा है, लेकिन सुरक्षाबल के सभी जवान पूरी तरह सुरक्षित हैं।
14 से 16 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे अमित शाह –
बता दें, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 से 16 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे।
इस दौरान अमित शाह बस्तर के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के गांवों में भी जाएंगे।
अमित शाह कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा बारसे के गांव पूवर्ती में भी जाएंगे।
यह भी पढ़ें – डिवाइडर से टकराई प्रयागराज से सूरत जा रही बेकाबू बस, 2 की मौत और कई घायल