Cockroach in Bread Pakora: आजकल बाहर के खाने-पीने में कीड़े या गंदगी होना आम बात है। इसे लेकर कई वीडियो और फोटो सामने आ चुके हैं।
लेकिन एयरपोर्ट जैसी जगह के महंगे कैफे के खाने में भी आपको कीड़े मिल जाएंगे, ऐसा तो आपने शायद ही कभी सोचा हो।
मगर जयपुर एयरपोर्ट में एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ है जहां उसे अपने खाने में कॉकरोच मिला।
200 रुपये के ब्रेड पकोड़े में कॉकरोच
दरअसल, राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर एक पैसेंजर ने 200 रुपये में ब्रेड पकौड़ा खरीदा था।
मगर जैसे ही उसने पहला बाइट खाया तो उसकी नजर अंदर मौजूद कॉकरोच पर पड़ी।
इस शख्स का नाम डीपी गुर्जर बताया जा रहा है।
पैसेंजर ने इस घटना की शिकायत लोकल अथॉरिटी को भी की है।
शख्स ने बनाया वीडियो
इसके बाद डीपी गुर्जर नाम के इस शख्स ने खाने में निकले कॉकरोच का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया।
वायरल क्लिप में शख्स एयरपोर्ट के अंदर स्थित कैफे को दिखाता है। जहां से उसने 200 रुपये का एक सिंगल ब्रेड पकौड़ा खरीदा होता है।
वीडियो में आगे वह दिखाता है कि ब्रेड पकोड़े के अंदर एक कॉकरोच बैठा होता है।
ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स कमेंट सेक्शन में जमकर रिेएक्शन दे रहे हैं।
इस वीडियो ने एयरपोर्ट पर मिलने वाले खाने की हाइजीन पर सवाल खड़े कर दिए है।
कैफे 2.0 का ब्रेड पकोड़ा
वीडियो में शख्स बताता है कि ‘मैंने ये ब्रेड पकौड़ा लिया था, जिसकी एक बाइट खाने के बाद मुझे उसके अंदर यह कीड़ा मिला।
जिससे अभी मुझे उल्टी आ रही है और ये कैफे (कैफे 2.0) है।’
आगे पैसेंजर कहता है कि ‘ये कीड़ा देखिएगा और अपनी हेल्थ का ध्यान रखें।’
क्लिप में ब्रेड पकोड़े की प्लेट में बैठे कीड़े को देखा जा सकता है। करीब 24 सेकंड की इस क्लिप में शख्स अपनी पूरी आपबीती बताता है।
बिल भी किया शेयर
यूजर ने कैफे से खरीदे ब्रेड पकोड़े का बिल भी पोस्ट किया है। जिसमें ब्रेड पकौड़े की कीमत 200 रुपये देखी जा सकती।
जयपुर एयरपोर्ट का रिएक्शन
जयपुर एयरपोर्ट ने पोस्ट का रिप्लाई करते हुए लिखा- प्रिय श्री गुर्जर, हमें लिखने के लिए धन्यवाद।
हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप डॉयरेक्ट मैसेज के माध्यम से बिल रसीद के साथ अपना संपर्क नंबर साझा करें ताकि संबंधित टीम आपसे जुड़ सके।