Homeन्यूजजानलेवा ठंड: फुटपाथ पर मिले अलग-अलग तीन शव, शीतलहर से मौत की...

जानलेवा ठंड: फुटपाथ पर मिले अलग-अलग तीन शव, शीतलहर से मौत की आशंका

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Death Due To Cold Wave: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल कड़ाके की ठंड की चपेट में है।

शहर में गुरुवार की सुबह अलग-अलग इलाकों से फुटपाथ पर तीन शव बरामद किए गए।

आशंका जताई जा रही है कि खुले में सो रहे इन लोगों की मौत ठंड लगने की वजह से हुई है।

फिलहाल मरने वाले लोगों की कोई पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस इनकी शिनाख्त करने में लगी है।

Death Due To Cold Wave: भोपाल में पड़ रही कड़ाके की ठंड –

Death Due To Cold Wave

भोपाल के हनुमानगंज थाना इलाके में गुरुवार सुबह दो अलग-अलग जगहों पर दो अज्ञात लोगों के शव बरामद किए गए।

भोपाल के ही कोतवाली थाना पुलिस ने भी ऐसे ही फुटपाथ पर एक शव बरामद किया।

चूंकि भोपाल शहर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और शीतलहर भी चल रही है।

इसलिए खुले में सो रहे इन लोगों की मौत ठंड लगने की वजह से होने की आशंका जताई जा रही है।

मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। वर्तमान में शहर कड़ाके की ठंड की चपेट में है।

Death Due To Cold Wave: नहीं हो सकी है मृतकों की पहचान –

Death Due To Cold Wave

हनुमानगंज थाना पुलिस के मुताबिक, गुरुवार की सुबह नादरा बस स्टैंड के फुटपाथ पर करीब 40 साल के शख्स का शव मिला।

शव की तलाशी में ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके।

इसके कुछ देर बाद इसी थाना क्षेत्र स्थित भोपाल ट्रैवल्स के पास से भी एक अधेड़ उम्र के शख्स का शव बरामद किया गया।

उसकी तलाशी में भी ऐसा कुछ नहीं मिल पाया, जिससे उसकी पहचान हो सके।

दूसरी तरफ, कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवारा स्थित भवानी चौक के पास करीब 45 साल के अज्ञात शख्स का शव बरामद किया।

भोपाल पुलिस अब इन तीनों ही मृतकों की पहचान कराने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें – डिजिटल अरेस्ट में दवा कारोबारी, 11वीं में पढ़ने वाली बेटी ने शातिर ठगों के चंगुल से ऐसे बचाया

- Advertisement -spot_img