Naxalites Killed In Bijapur: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को हुए मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है।
सुरक्षाबलों ने मारे गए दोनों वर्दीधारी नक्सलियों के शव को भी बरामद कर लिया है।
घटनास्थल से सुरक्षाबलों को स्वचालित हथियार और नक्सली वर्दी-साहित्य के साथ अन्य सामान भी मिले हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे के पहले सुरक्षाबल लगातार एक्शन में हैं।
सुरक्षाबलों ने बीते 24 घंटे में 9 नक्सलियों को मार गिराया है।
Naxalites Killed In Bijapur: मिली थी नक्सलियों के मौजूदगी की खबर –
जानकारी के मुताबिक, बीजापुर के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के लेंड्रा के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिली थी।
इसी खबर के आधार पर बीजापुर से डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों सर्च ऑपरेशन पर भेजा गया।
शुक्रवार की सुबह जैसे ही सुरक्षाबलों के जवान इलाके में दाखिल हुए, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
जवानों ने आड़ लेते हुए जवाबी फायरिंग की तो नक्सली वहां से भाग खड़े हुए।
Naxalites Killed In Bijapur: बरामद किए शव और हथियार –
इसके बाद जब घटनास्थल की तलाशी ली गई तो सुरक्षाबलों ने दो वर्दीधारी नक्सली के शव, दो 12 बोर सिंगल शॉट गन, एक देशी बंदूक, 5 किलो का टिफिन बम, प्रिंटर, नक्सली वर्दी, साहित्य और अन्य सामग्री बरामद किए।
मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो पाई और इसके लिए जरूरी वैधानिक कार्यवाही बासागुड़ा थाना द्वारा की जा रही है।
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बासागुड़ा थाना क्षेत्र के लेंड्रा के जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ की पुष्टि की है।
Naxalites Killed In Bijapur: अबूझमाड़ में मार गिराए थे 7 नक्सली –
अबूझमाड़ के रेकावाया इलाके में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया था।
सुरक्षाबलों ने मारे गए नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिए थे।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गए 7 नक्सलियों में 2 महिला और 5 पुरुष हैं।
Naxalites Killed In Bijapur: दो दिन पहले मारा गया था प्लाटून कमांडर –
बता दें कि बीजापुर जिले में ही दो दिन पहले सुरक्षाबलों ने मुनगा के जंगल में हुए मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया था।
मारे गए नक्सली की पहचान गंगालूर एरिया कमेटी प्लाटून कमांडर पांडू माड़वी के रूप में की गई थी।
यह भी पढ़ें – पं. प्रदीप मिश्रा की कथा में महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटर, दुबई में साथ दिखे सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल