खंडवा। खंडवा में विगत एक सप्ताह से जल संकट जारी है जिसे लेकर कांग्रेस ने खासा हंगामा किया। यहां तक कि वे कोतवाली में लगे टॉवर पर भी चढ़ गए जिन्हें समझाईश देकर नीचे उतारा गया।
खंडवा नगर को पेयजल प्रदाय करने वाली कंपनी विश्वा सहित भ्रष्टाचार में शामिल जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे कांग्रेसी टॉवर पर चढ़ गए और एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगे। इस बीच कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी भी की।
दरअसल इंदिरा सागर बांध के बैक वाटर से पंप करके पचास किलोमीटर दूर चार खेड़ा से खंडवा पानी लाया जाता है।
200 करोड़ रुपये की नर्मदा जल परियोजना की पाइपलाइन पिछले एक सप्ताह में चार बार फूट चुकी है जिसकी मुख्य वजह घटिया क्वालिटी की पाइपलाइन का होना है। तय एग्रीमेंट के अनुसार नगर को जल प्रदाय करने की जिम्मेदारी विश्वा कंपनी की है।
कांग्रेसियों का आरोप है कि परियोजना के टेंडर में फेरबदल करके कॉस्ट आयरन पाइप की जगह पीवीसी के पाइप डाले गए। इसी भ्रष्टाचार का नतीजा यह है कि सैकड़ों बार पाइपलाइन फूट चुकी है।
खंडवा पेयजल की समस्या के लिए जिम्मेदार विश्वा कंपनी और परियोजना में बदलाव करने वाले अधिकारी, नेताओं के खिलाफ सिटी कोतवाली पहुंचे कांग्रेसियों ने खूब हंगामा किया जिसके बाद सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को शिकायती आवेदन सौंपा गया।
खंडवा नगर निगम नेता प्रतिपक्ष दीपक मुल्लू राठौर कोतवाली परिसर में स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गए। दीपक राठौर ने कहा कि जब तक नर्मदा जल योजना में भ्रष्टाचार करने वाली विश्वा कंपनी पर प्रकरण दर्ज नहीं होगा मैं टावर से नीचे नहीं उतरुंगा।
उन्हें मनाने के लिए यहां कांग्रेस नेता पहुंचे। शहर अध्यक्ष डॉ. मुनीश मिश्रा और ग्रामीण अध्यक्ष अजय ओझा व महिला कांग्रेस अध्यक्ष रचना तिवारी सहित अन्य कांग्रेसियों ने मान-मनौव्वल करते हुए मुल्लू राठौर को टावर से नीचे उतारा।
दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि विश्वा कंपनी के विरुद्ध अमानत में खयानत, धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाए। साथ ही सीबीआई जांच करवा कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।