Homeन्यूजCold Wave in MP: ठंड ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, शहडोल...

Cold Wave in MP: ठंड ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, शहडोल और पचमढ़ी में 1°C तक पहुंचा तापमान

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Cold Wave in MP: पूरा मध्य प्रदेश इस वक्त शीतलहर की चपेट में है। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ती ही जा रही है।

भोपाल-शहडोल समेत 26 जिले शीतलहर की चपेट में हैं जबकि कई जगह पर तापमान 1°C तक पहुंच गया है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है।

आइए जानते हैं किन जिलों में कैसे रहा तापमान…

प्रदेश में सबसे कम 1 डिग्री सेल्सियस तापमान कल्याणपुर (शहडोल) और हिल स्टेशन पचमढ़ी में दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है।

Cold Wave in MP
Cold Wave in MP

17 जिलों में शीत लहर

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को रायसेन, राजगढ़, खंडवा, शाजापुर, उमरिया, मंडला, सिवनी, नौगांव, अनूपपुर, नीमच, शिवपुरी, सिंगरौली, पचमढ़ी में शीत लहर का प्रभाव रहा।

जबकि भोपाल, सीहोर, शहडोल जबलपुर में तीव्र शीत लहर चली।

इन जिलों में 5 डिग्री से कम तापमान

भोपाल, पचमढ़ी, रायसेन, राजगढ़, जबलपुर, मंडला, नौगांव, उमरिया और मलाजखंड में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से कम रहा।

मौसम वैज्ञानियों के मुताबिक, अभी दो दिन तक ठंड के तेवर ऐसे ही रहेंगे।

इसके बाद मामूली राहत मिलने की उम्मीद है।

Cold Wave in MP
Cold Wave in MP

पिछले 10 सालों में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब दिसंबर इतना ठंडा रहा हो।

भोपाल में चार डिग्री से कम तापमान 2021 में गया था।

Cold Wave in MP
Cold Wave in MP

2 दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम

भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी वेदप्रकाश सिंह के मुताबिक, अभी दो दिन तक उत्तरी हवाओं का प्रवाह बना रहने से ठंड के तेवर तीखे बने रह सकते हैं।

उसके बाद हवाओं का रुख पूर्वी होने से ठंड से कुछ राहत मिलने के आसार हैं।

पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान काफी कम है।

वहीं से लगातार आ रही सर्द हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ी हुई है।

अभी दो-तीन दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रह सकता है।

Cold Wave in MP
Cold Wave in MP
- Advertisement -spot_img