Homeन्यूजवनरक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा, कलेक्टर कार्यालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन

वनरक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा, कलेक्टर कार्यालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन

और पढ़ें

Protest At Indore Collector Office: इंदौर। मध्य प्रदेश में व्यापमं सहित कई अन्य परीक्षाओं में फर्जीवाड़े को लेकर छात्र लगातार प्रदर्शन करते रहे हैं।

वहीं, अब मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पर वनरक्षक, जेल प्रहरी और जेल उप निरीक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया।

छात्रों का आरोप था कि भिंड, मुरैना, सीधी और ग्वालियर के जो सेंटर हैं, वहीं पर इस तरह का फर्जीवाड़ा होता है।

विरोध प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों का कहना था कि इन सेंटरों में जिन अभ्यर्थियों के अच्छे अंक आते हैं, उन्हें कम कर दिया जाता है।

Protest At Indore Collector Office: अच्छे अंक लाने वालों के कम कर दिए नंबर – 

Protest At Indore Collector Office

योग्य अभ्यर्थियों को भी कम अंक देकर परीक्षा से वंचित कर दिया जाता है।

इन सेंटरों पर होने वाले फर्जीवाड़े के कारण उत्तीर्ण होने के बाद भी वे बेरोजगारों की श्रेणी में ही खड़े रहते हैं।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप था कि व्यापमं के दौरान भी भर्ती परीक्षाओं के दौरान ग्वालियर के सेंटरों से जिस तरह के फर्जीवाड़े सामने आए थे, वह अभी भी निरंतर जारी है।

उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इसे लेकर कठोर कार्रवाई की जाए और योग्य उम्मीदवारों को नौकरी दी जाए।

Protest At Indore Collector Office: कलेक्टर कार्यालय पर जमकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन –

Protest At Indore Collector Office

इंदौर शहर में वनरक्षक, जेल प्रहरी और जेल उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद से अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

प्रदर्शन कर रहे इन अभ्यर्थियों द्वारा वनरक्षक परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया जा रहा है।

इन प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि परीक्षा परिणाम में छात्रों को 100 में से 101 नंबर दे दिए गए हैं।

इतना ही नहीं, ये 100 में से 101 नंबर उन्हें मिल हैं जिन्हें पिछली बार पुलिस भर्ती परीक्षा में 60 फीसदी अंक भी मुश्किल से मिल पाए थे।

वनरक्षक परीक्षा के अभ्यर्थी बड़ी संख्या में सोमवार को इंदौर के कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

Protest At Indore Collector Office: टॉप 10 में शामिल छात्रों पर लगाए ये आरोप – 

Protest At Indore Collector Office

छात्रों का आरोप था कि वनरक्षक परीक्षा के दौरान भारी गड़बड़ी की गई है।

इस परीक्षा में टॉप 10 में शामिल सभी छात्र भोपाल, ग्वालियर और सतना से हैं।

टॉप 10 में शामिल इन सभी छात्रों को पूर्व में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में 55 से 60 फीसदी अंक भी नहीं आ पाए थे।

प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन – 

Protest At Indore Collector Office

परीक्षा में गड़बड़ियों का आरोप लगाने वाले इन आक्रोशित अभ्यर्थियों ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा और मामले में जांच की मांग की है।

छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर मध्य प्रदेश सरकार ने इस फर्जीवाड़े को लेकर कोई सख्त कदम नहीं उठाया तो वे लगातार अपना धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे।

यह भी पढ़ें – तांत्रिक के चक्कर में निगला जिंदा चूजा, गले में फंसने से हुई मौत

- Advertisement -spot_img