Homeन्यूजMPPSC Nyay Yatra: सड़क पर उतरे सैकड़ों अभ्यर्थियों ने विभिन्न मुद्दों पर...

MPPSC Nyay Yatra: सड़क पर उतरे सैकड़ों अभ्यर्थियों ने विभिन्न मुद्दों पर किया प्रदर्शन

और पढ़ें

MPPSC Nyay Yatra: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की भर्ती प्रक्रिया में सुधार और विभिन्न मांगों को लेकर महाआंदोलन की शुरुआत हुई।

इंदौर में नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (NEYU) के बैनर तले MPPSC न्याय यात्रा निकाली गई।

DD पार्क से शुरू हुई इस यात्रा में सैकड़ों अभ्यर्थी शामिल हुए और प्रदर्शन किया।

यात्रा के दौरान अभ्यर्थियों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर नारे लगाए और अपने अधिकारों की मांग की।

NEYU के बैनर तले निकली MPPSC न्याय यात्रा

इंदौर शहर में NEYU के बैनर तले बुधवार सुबह MPPSC न्याय यात्रा निकाली गई, जिसमें कई अभ्यर्थी मांग और नारे लिखे बैनर पहन कर शामिल हुए।

DD पार्क से शुरू हुई यात्रा लोक सेवा आयोग पहुंची, यहां अभ्यर्थियों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

NEYU की राष्ट्रीय कोर कमेटी के राधे जाट ने बताया कि 18 दिसंबर से शुरू हुआ यह महाआंदोलन अगले दिनों में भी जारी रहेगा।

अभ्यर्थी आयोग का घेराव करेंगे और ज्ञापन देंगे, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।

MPPSC Nyay Yatra
MPPSC Nyay Yatra

इस यात्रा में अभ्यर्थियों को शामिल करने के लिए भंवरकुआं इलाके में माइक के माध्यम से अनाउंसमेंट भी की गई।

जिससे MPPSC की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को इस न्याय यात्रा के बारे में जानकारी मिल सके और वे इसमें शामिल हो सकें।

यह यात्रा एक महत्वपूर्ण आंदोलन का हिस्सा बन चुकी है, जिसे लेकर अभ्यर्थियों में उत्साह और गुस्सा दोनों ही साफ नजर आ रहे हैं।

MPPSC की भर्ती प्रक्रिया में सुधार की मांग

अभ्यर्थियों ने MPPSC की भर्ती प्रक्रिया में सुधार की भी मांग की।

अभ्यर्थियों की मांग है कि प्रारंभिक परीक्षा में UPSC की तरह सवालों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए और एक भी सवाल गलत न बनाया जाए।

MPPSC Nyay Yatra
MPPSC Nyay Yatra

नेगेटिव मार्किंग शुरू करने सहित CGPSC की तरह मुख्य परीक्षा की कॉपी जांची जाए।

इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों के नाम, टेगरी और सरनेम को छिपाकर वीडियो रिकॉर्डिंग की मांग की गई।

सैकड़ों अभ्यर्थियों ने की विभिन्न मांगों की पेशकश

  • 2019 की मुख्य परीक्षा (Mains) की कॉपियों को दिखाया जाए और मार्कशीट जारी की जाए।
  • 87/13 फॉर्मूला को समाप्त कर सभी परिणाम 100 प्रतिशत पर जारी किए जाएं।
MPPSC Nyay Yatra
MPPSC Nyay Yatra
  • MPPSC 2025 के लिए राज्य सेवा में 700 और वन सेवा में 100 पदों के साथ नोटिफिकेशन जारी किया जाए।
  • 2023 राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम शीघ्र जारी किया जाए।
- Advertisement -spot_img