SBI Clerk Recruitment: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में क्लर्क के लिए 13 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकली हैं।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
17 दिसंबर 2024 से शुरू हुई ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 जनवरी 2025 है।
एसबीआई द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, बैंक ने क्लर्क (कस्टमर एंड सपोर्ट) के 13735 पदों पर वैकेंसी निकाली है।
एसबीआई द्वारा ये भर्तियां राज्य वार अलग-अलग निकाली गई हैं।
SBI Clerk Recruitment: शैक्षणिक योग्यता –
इन पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री (आईडीडी) सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवार ये सुनिश्चित कर लें कि उन्होंने 31 दिसंबर 2024 को या उससे पहले उनकी डिग्री पूरी कर ली है।
इसके साथ ही उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है।
आयु सीमा –
न्यूनतम – 20 साल
अधिकतम – 28 साल
(आयु की गणना 1 अप्रैल 2024 के आधार पर की जाएगी)
आयु सीमा में छूट नियमानुसार।
SBI Clerk Recruitment: जरूरी तारीखें –
आवेदन शुरू होने की तारीख- 17 दिसंबर 2024
आवेदन की अंतिम तारीख- 7 जनवरी 2025
प्रारंभिक परीक्षा की तारीख- संभवतः फरवरी 2025 में
मुख्य परीक्षा की तारीख- संभवतः मार्च/अप्रैल 2025 में
आवेदन शुल्क –
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी – 750 रुपये
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्सएस/डीएक्सएस कैटेगरी – निःशुल्क
(शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके किया जा सकता है)
वेतन –
26,730 रुपये प्रतिमाह का वेतनमान
SBI Clerk Recruitment: चयन प्रक्रिया –
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा।
प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और स्थानीय भाषा की परीक्षा
100 अंकों की प्रारंभिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिव सवाल होंगे।
परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी जो कुल 1 घंटे की होगी।
संभवतः फरवरी 2025 में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन –
SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं
न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
नाम, पासवर्ड के साथ लॉग-इन करें
फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और अन्य डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म प्रिव्यू और सब्मिट कर दें
भविष्य के लिए सब्मिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रखें।
यह भी पढ़ें – MP विद्युत बोर्ड में 2573 भर्तियां, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
यह भी पढ़ें – शराब की बोतलों की माला पहनकर पहुंचे कांग्रेस MLA महेश परमार, लगाया घोटाले का आरोप