Air Travel For Just ₹999: छत्तीसगढ़ में हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है।
19 दिसंबर से 3 शहरों के बीच सिर्फ 999 रुपये में हवाई सेवा की शुरुआत हो जाएगी।
यहां के तीन शहरों रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर को हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा।
तीनों शहरों के लिए फ्लाई बिग एयरलाइंस ने उड़ान शुरू करने की घोषणा की है।
छत्तीसगढ़ में केन्द्र सरकार की रिजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है।
पहले आओ पहले पाओ
शुरुआती किराया 999 रुपये है। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बुकिंग करा सकते हैं।
19 सीटर फ्लाइट गुरुवार सुबह 9 बजे अंबिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट से रायपुर के लिए रवाना होगी।
दोपहर 1 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर से अंबिकापुर के लिए उड़ान भरेगी।
फ्लाई बिग एयरलाइंस ने जारी किया शेड्यूल
रायपुर से अंबिकापुर और बिलासपुर के लिए सप्ताह में 3 दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को फ्लाइट मिलेगी।
फ्लाई बिग एयरलाइंस कंपनी ने फ्लाइट्स का शेड्यूल जारी कर दिया है।
इसके लिए फ्लाईबिग की ऑफिशियल साइट flybig.in पर जाकर टिकट बुकिंग की जा सकती है।
हालांकि अभी flybig की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू नहीं हुई है।
इंडिगो की हैदराबाद उड़ान 10 जनवरी से
इंडिगो एयरलाइंस ने 10 जनवरी से हैदराबाद-रायपुर-हैदराबाद के लिए दो उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है।
पटना, जयपुर और सूरत की भी मिलेगी फ्लाइट
रायपुर से पटना, जयपुर और सूरत की फ्लाइट शुरू होना तय हो गया है।
विमानन कंपनी के अधिकारी इन रूटों के लिए सर्वे का काम पूरा कर चुके हैं।
अधिकारियों का कहना है कि फ्लाइटों की टाइमिंग तय की जा रही है।
उम्मीद है कि दिसंबर आखिरी में या जनवरी पहले सप्ताह में इन शहरों के लिए रायपुर से फ्लाइट शुरू हो सकती है।
हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ी
इस साल जनवरी से लेकर अक्टूबर तक 10 महीनों में रायपुर हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।
रायपुर विमानतल से 20 लाख से ज्यादा यात्रियों की आवाजाही हुई है।
इसके साथ ही यहां से विदेश जाने वाले यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।