Homeएंटरटेनमेंटअश्लील कंटेंट के कारण केंद्र सरकार ने ब्लॉक किए 18 OTT Platforms,...

अश्लील कंटेंट के कारण केंद्र सरकार ने ब्लॉक किए 18 OTT Platforms, देखें लिस्ट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

18 OTT Platforms Blocked: केंद्र सरकार (Central government) ने 2024 में 2021 के आईटी नियम के अंतर्गत 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म को ब्लॉक कर दिया है।

इस बात की जानकारी सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन (L Murugan) ने बुधवार (18 दिसंबर) को लोकसभा में दी है।

इन 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म को अश्लील, वल्गर और भद्दे कंटेंट दिखाने की वजह से ब्लॉक किया गया है।

18 OTT Platforms Blocked, government blocked 18 OTT platforms, pornographic content ban,
18 OTT Platforms Blocked

शिवसेना-यूबीटी सदस्य ने उठाया था मामला

दरअसल ये मामला शिवसेना-यूबीटी सदस्य अनिल देसाई ने उठाया था और उन्होंने सरकार से की तरफ से हो रही कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगी थी।

जिसके जवाब में सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने कहा कि अश्लील या पोर्नोग्राफिक कंटेंट को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने ये कदम उठाया है।

मुरुगन ने कहा कि आईटी नियम “डिजिटल मीडिया पर समाचार और समसामयिक मामलों के प्रकाशकों और ऑनलाइन क्यूरेटेड सामग्री (ओटीटी प्लेटफॉर्म) के प्रकाशकों के लिए आचार संहिता प्रदान करते हैं”।

ऐसे में सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अश्लील और भद्दे कंटेंट को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की है।

इसमें अश्लील और कुछ मामलों में पोर्नोग्राफिक कंटेंट की वजह से 14 मार्च, 2024 को 18 ओटीटी प्लेटफार्मों को ब्लॉक कर दिया गया है।

न्यूज पब्लिकेशन पर भी दी जानकारी

एक अन्य उत्तर में उन्होंने कहा- हिंदुस्तान और नेशनल दस्तक जैसे यूट्यूब समाचार चैनलों सहित डिजिटल मीडिया पर समाचार और समसामयिक मामलों के प्रकाशकों के बारे में भी सवाल का जवाब दिया।

मुरुगन ने कहा कि ये चैनल आईटी नियम, 2021 के प्रावधानों के अंतर्गत आते हैं, जिसका भाग- III सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 (आईटी अधिनियम, 2000) की धारा 69ए के तहत कवर की गई सामग्री को अवरुद्ध करने के निर्देशों को देखता है।

18 OTT Platforms Blocked, government blocked 18 OTT platforms, pornographic content ban,
18 OTT Platforms Blocked

ये भी पढ़ें- 

अलविदा जाकिर हुसैन: फकीर के कहने पर बदला नाम, इसलिए कहलाए उस्ताद

पुष्पा 2 प्रीमियर भगदड़ केसः एक्टर अल्लू अर्जुन को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

- Advertisement -spot_img