IT Raid On Rambir Sikarwar: भोपाल। मध्य प्रदेश में रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन से जुड़ी तीन कंपनियों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की।
इनकम टैक्स विभाग द्वारा की गई इस छापेमारी में मध्य प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के एक करीबी के कई ठिकाने भी शामिल हैं।
मंत्री प्रद्युम्न तोमर के करीबी रामबीर सिकरवार के भोपाल के आकृति गार्डन स्थित निवास और अन्य ऑफिस पर इनकम टैक्स ने छापा मारा।
इसके साथ ही ग्वालियर में भी रामबीर सिकरवार के आवास और ऑफिस पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कार्रवाई की।
IT Raid On Rambir Sikarwar: बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिले –
इस दौरान टीम को कई बेनामी संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज मिले हैं।
सूत्रों की मानें तो इन बेनामी संपत्तियों में कुछ ब्यूरोक्रेट्स के नाम भी सामने आ रहे हैं।
आयकर विभाग की टीम को रामबीर सिकरवार के ठिकानों से जो दस्तावेज मिले हैं, उसके मुताबिक बड़े सरकारी ठेके में भी गड़बड़ियां सामने आ सकती हैं।
IT Raid On Rambir Sikarwar: प्रद्युम्न सिंह तोमर का है करीबी –
बता दें कि रामबीर सिंह सिकरवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का करीबी माना जाता है।
प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले सिकरवार के यहां कुछ दिन पहले ही ईडी ने भी छापेमारी की थी।
बता दें कि बुधवार को आयकर विभाग ने त्रिशूल, ईशान और क्वालिटी कंस्ट्रक्शन पर छापेमारी की थी।
इस कार्रवाई में भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में कुल 52 ठिकानों पर सर्चिंग की गई।
IT Raid On Rambir Sikarwar: 3 कंपनियोंं के 52 ठिकानों पर हुई थी छापेमारी –
इन तीनों कंस्ट्रक्शन कंपनियों के दफ्तरों और संचालकों के निवास स्थानों पर छापेमारी की गई।
देर रात तक की इनकम टैक्स की सर्चिंग में करीब 3 करोड़ रुपये नकद, लाखों के जेवर और 12 बैंक लॉकर्स की जानकारी सामने आई है।
सूत्रों के मुताबिक, मामला सूरज नगर, रातीबड़, नीलबड़ क्षेत्र में कम कीमत की जमीन खरीदकर महंगे दामों में बेचने से जुड़ा है।
इन छापे में सूबे के वरिष्ठ आईएएस अफसर के करीबियों की पड़ताल भी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस की भी मदद नहीं ली।
यह भी पढ़ें – अश्लील कंटेंट के कारण केंद्र सरकार ने ब्लॉक किए 18 OTT Platforms, देखें लिस्ट