Homeलाइफस्टाइलओला डैश ऐप: अब 10 मिनट में होगी फूड डिलीवरी, Zomato और...

ओला डैश ऐप: अब 10 मिनट में होगी फूड डिलीवरी, Zomato और Swiggy को मिलेगी टक्कर

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

OLA Dash App: पिछले कुछ सालों में भारत में ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है। जिसकी वजह से इनकी काफी डिमांड भी है।

इसी कड़ी में अब ओला कैब्स भी भारत के फूड डिलीवरी मार्केट में एंट्री करने जा रही है, जिससे जोमेटो और स्विगी जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलेगी।

इस ऐप की सबसे खास बात ये है कि इसके जरिए सिर्फ 10 मिनिट में फूड डिलीवर होगा।

शायद आपको यकीन न हो लेकिन ये सच है।

इस बात की जानकारी ओला के सह-संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है।

OLA Dash App, OLA Food Delivery, Food Delivery in 10 Minutes, OLA Dash App Food Delivery, OLA 10 Minute Food Delivery,
Ola Dash app 10 Minute Food Delivery

सिर्फ 10 मिनिट में डिलीवर होगा फूड

भाविश अग्रवाल की कंपनी ओला कैब्स ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) प्लेटफॉर्म की मदद से भारत के बढ़ते क्विक फूड डिलीवरी मार्केट में एंट्री कर रही है।

बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा-

हां, ONDC के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को हम अगले स्तर पर ले जा रहे हैं!

आज पूरे भारत में भोजन और अन्य कैटेगरी का विस्तार किया जा रहा है। इसमें 10 मिनट फूड डिलीवरी भी शामिल है।

आगे उन्होंने कहा कि ONDC कमर्शियल का भविष्य है!

ONDC डिजिटल नेटवर्क पर चीजों और सर्विस के आदान-प्रदान के लिए ओपन नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए सरकार बेक्ड इनिशिएटिव है।

 बेंगलुरु में लॉन्च हुई ओला डैश ऐप

ओला ने सबसे पहले बेंगलुरु में अपनी नई सेवा ओला डैश लॉन्च की है।

रिपोर्ट के अनुसार डैश सेवा ओला के मेन एप्लिकेशन के फूड डिलीवरी सेक्शन में लाइव है।

एप्लिकेशन में रेस्तरां की लिस्ट 1 किलोमीटर के दायरे में तय की जाती है।

OLA Dash App, OLA Food Delivery, Food Delivery in 10 Minutes, OLA Dash App Food Delivery, OLA 10 Minute Food Delivery,
Ola Dash app 10 Minute Food Delivery

6 महीने बाद बंद कर दी गई थी ग्रोसरी सर्विस

इससे पहले ओला डैश कंपनी की 10 मिनट की ग्रोसरी डिलीवरी सर्विस थी। जो लॉन्च होने के 6 महीने बाद 2022 में बंद कर दी गई थी।

फिलहाल ओला ONDC प्लेटफॉर्म के माध्यम से फूड और बेवरेज सर्विस देता है, लेकिन यह सुविधा केवल सीमित शहरों में उपलब्ध है।

- Advertisement -spot_img