Muskan Khan IAF Flying Officer: कहते हैं मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।
इस बात को साबित कर दिखाया है भोपाल शहर की मुस्कान खान ने।
जो 25 साल की कम उम्र में ही इंडियन एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बन गई हैं।
लेकिन मुस्कान का ये सफर आसान नहीं था, यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है।
18 दिसंबर को आए नतीजे
मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली 25 वर्षीय मुस्कान का चयन भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर (टेक्निकल ब्रांच) के तौर पर हुआ है।
18 दिसंबर (बुधवार) को नतीजे घोषित किए गए, जिसमें मुस्कान को देशभर में 6वीं (महिला श्रेणी में) रैंक मिली है।
रिजल्ट का पता चलते ही मुस्कान की पूरी फैमिली खुशी से झूम उठी।
उनकी इस उपलब्धि पर परिवार को ही नहीं बल्कि पूरे शहर को गर्व है।
पिता हैं रिटायर्ड प्रिंसिपल
शहर की सिद्धार्थ लेक सिटी कॉलोनी में रहने वाली मुस्कान के पिता एम.एच. खान जवाहर नवोदय विद्यालय के रिटायर्ड प्रिंसिपल हैं।
मुस्कान ने 2016 में 12वीं की परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय से पास की है।
इसके बाद इंदौर के श्री वैष्णों विश्वविद्यालय से बी.टेक (कम्यूटर साइंस) किया।
भाई से मिली ऑफिसर बनने की प्रेरणा
मुस्कान के भाई का चयन भी कुछ साल पहले भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के तौर पर हुआ था।
तभी से मुस्कान ने भारतीय वायु सेना में जाने का सपना संजोया था जो अब जाकर साकार हुआ है।
मुस्कान ने पैरेंट्स को दिया ये मैसेज
मुस्कान ने दूसरे माता-पिताओं से खासकर मुस्लिम पेरेंट्स से ये अपील की है कि अपनी बेटियों को बेहतर से बेहतर एजुकेशन दे।
मुस्कान के मुताबिक अगर बेटियों पर भरोसा किया जाए तो लड़कियां हर वो काम कर सकती हैं, जो बेटे कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें-
19 दिसंबर से सिर्फ 999 रुपये में रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर के बीच फ्लाइट्स शुरू, जानें शेड्यूल