Homeन्यूजबस में महिला ने कर दी थप्पड़ों की बौछार, छेड़छाड़ करने वाले...

बस में महिला ने कर दी थप्पड़ों की बौछार, छेड़छाड़ करने वाले शराबी का उतर गया सारा नशा

और पढ़ें

Woman slapped 25 times: पब्लिक प्लेस में अक्सर महिलाएं और लड़कियां छेड़छाड़ का शिकार होती है।

लेकिन, कई बार ऐसे मामले में गलती करने वाले को जमकर सबक सिखाया जाता है।

ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया है।

बस में एक शख्स ने महिला के साथ छेड़छाड़ की, जिस पर महिला गुस्सा हो गई।

महिला ने शराबी को 2 मिनट में 25 थप्पड़ जड़े और उसका सारा नशा उतार दिया।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

पहले गलत तरीके से छुआ फिर बोला दीदी माफ कर दो

बस में बगल वाली सीट पर बैठी महिला को शराब के नशे में एक शख्स ने गलत तरीके से छू दिया था।

इसके बाद महिला ने उसे सबक सिखाते हुए पहले तो कॉलर पकड़ी और फिर दनादान 25 थप्पड़ रसीद दिए।

इस दौरान महिला मराठी भाषा में नशे में धुत शराबी को उसकी हरकत के लिए जमकर कोसती नजर आई।

महिला ने भरी बस में शराबी की जमकर पिटाई की और 2 मिनट में उसका सारा नशा उतार दिया।

वहीं मार खा रहा शख्स दीदी छोड़ दो और दीदी माफ कर दो की गुहार लगाता है।

Woman slapped 25 times
Woman slapped 25 times

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला तब तक नहीं रुकी जब तक कि कंडक्टर ने आकर बीच-बचाव नहीं किया।

इसके बाद महिला बस कंडक्टर को गाड़ी पुलिस थाने की ओर ले चलने को बोलती है और बस में ऐसे शराबियों को चढ़ने देने के लिए भी खूब सुनाती है।

जब शराबी पुलिस थाने की बात सुनता है तो वह डर जाता है और महिला के सामने उसे छोड़ देने के लिए गिड़गिड़ाने लगता है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, यूजर्स हुए खुश

फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

एक्स पर @gharkekalesh नाम की आईडी से भी इस वीडियो को शेयर किया गया है।

एक तरफ जहां लोग नशे में धुत व्यक्ति की पिटाई का आनंद लेते दिखे।

वहीं दूसरी ओर पिटाई करने पर महिला की बहादुरी की जमकर तारीफ हो रही है।

वीडियो पर कमेंट कर नेटिजन्स अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रयाएं दे रहे हैं।

कुछ लोगों ने महिला के इस कदम को उचित ठहराते हुए कहा कि ऐसे लोगों का इलाज ऐसा ही होना चाहिए।

कई अन्य लोगों ने महिला को असली मर्दानी बताया।

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि क्या 25 थप्पड़ मारना जरूरी था, जब व्यक्ति माफी मांग रहा था?

हालांकि, अधिकतर लोगों ने महिला को सही ठहराया और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की।

- Advertisement -spot_img