Homeन्यूजऑटो लेकर पहुंचा युवक फिर हाथ पकड़कर यूं किया लड़की को किडनैप,...

ऑटो लेकर पहुंचा युवक फिर हाथ पकड़कर यूं किया लड़की को किडनैप, वजह जानकर होंगे हैरान

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Kidnapping From Auto: शुक्रवार को भोपाल में किडनैपिंग का एक अनोखा मामला सामने आया, जहां एक लड़के ने फिल्मी स्टाइल में लड़की को किडनैप कर लिया।

ये मामला छोला मंदिर थाना इलाके का है। ये पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई औऱ अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

मगर इस केस में एक ट्विस्ट है और वो ये कि लड़का कोई अंजान नहीं बल्कि लड़की का मंगेतर है।

आइए आपको बताते हैं इस दिलचस्प केस की सारी कहानी…

शादी टूटने के बाद बनाया किडनैपिंग का प्लान

दरअसल, अटल नेहरू नगर में रहने वाली 22 वर्षीय युवती की सगाई कुछ वक्त पहले इमरान नाम के युवक से हुई थी।

मगर इमरान का अपराधिक रिकॉर्ड पता चलने के बाद घर वालों ने कुछ दिन पहले शादी तोड़ दी थी।

इसके बाद इमरान लड़की के घर वालों पर जबरदस्ती शादी का दबाव बना रहा था।

लेकिन जब लड़की के घर वाले नहीं माने तो इमरान ने लड़की के अपहरण का प्लान बनाया।

auto driver kidnaps girl, Kidnapping from auto, kidnapping of girl, kidnapping of girl in Bhopal, kidnapping in Bhopal,
auto driver kidnaps girl

कैमरे में रिकॉर्ड हुई सारी घटना

शुक्रवार दोपहर को जब लड़की के पिता काम पर गए हुए थे। तो आरोपी युवक इमरान ऑटो से लड़की के घर पहुंचा।

दरवाजा खटखटाने पर जैसे ही लड़की ने दरवाजा खोला तो इमरान जबरन घर के अंदर घुस गया और लड़की का हाथ पकड़कर बाहर ले लाया और फिर जबरन उसे ऑटो में बैठाकर भाग निकला।

इस दौरान लड़की की मां ने मदद के लिए शोर मचाते हुए ऑटो के पीछे दौड़ भी लगाई, लेकिन आरोपी फरार हो गया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

शिकायत के आधार पर पुलिस ने इमरान के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया है।

जांच में पुलिस को पता चला है कि पेशे से ऑटो चालक इमरान पहले लड़की के मोहल्ले में ही रहता था।

फिलहाल पुलिस लापता लड़की और आरोपी इमरान की तलाश कर रही है।

- Advertisement -spot_img