Spike Hole Planted By Naxalites: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए स्पाइक होल की चपेट में आने से सुरक्षाबल का एक जवान घायल हो गया।
यह घटना तब हुई जब सुरक्षाबल के जवान रविवार को एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे।
बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पुन्नूर के पास के जंगलों में जवान स्पाइक होल में गिर गया जिसकी वजह से उसे काफी चोट पहुंची।
घायल जवान का नाम आशीष नाग है जो दंतेवाड़ा डीआरजी में पदस्थ है।
बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा और बीजापुर से सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों के खिलाफ जॉइंट ऑपरेशन के लिए निकले थे।
इसी सर्च ऑपरेशन के दौरान ही पुन्नूर के पास के जंगलों में नक्सलियों द्वारा लगाए गए स्पाइक होल में गिरकर जवान घायल हो गया।
घायल जवान को साथी जवान जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज जारी है।
Spike Hole Planted By Naxalites: नुकसान पहुंचाने के लिए करते हैं स्पाइक होल का इस्तेमाल –
नक्सल प्रभावित बस्तर इलाके में अकसर नक्सली सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए स्पाइक होल का इस्तेमाल करते हैं।
इलाके के जंगल, पगडंडियों औऱ रास्तों में छोटे-बड़े गड्ढे खोदकर उनमें नुकीले लोहे के रॉड, नुकीले कांच, नुकीले पत्थर और बांस को छीलकर रख देते हैं।
उस गड्ढे को ऊपर से पत्ते और मिट्टी से ढंक दिया जाता है।
सर्चिंग के दौरान जवान उन गड्ढों को नहीं समझ पाते हैं और उसमें फंसकर गिर जाते हैं।
स्पाइक होल से ना सिर्फ जवानों को गहरी चोट पहुंचती है बल्कि नक्सली सुरक्षाबल के जवानों पर हमला करने के लिए भी इसका इस्तेमाल करते हैं।
इतना ही नहीं, नक्सलियों के स्पाइक होल्स से जवानों और आम लोगों के साथ-साथ मवेशियों को भी काफी नुकसान पहुंचता है।
यह भी पढ़ें – महाकाल मंदिर अन्नक्षेत्र में आलू छीलने की मशीन में फंसा दुपट्टा, महिला कर्मचारी की मौत
यह भी पढ़ें – स्कूल जा रहे बच्चों पर मधुमक्खियों का हमला, तीन बच्चों समेत चार घायल अस्पताल में भर्ती