Homeन्यूजLadli Behna Yojana लिस्ट से गायब हो रहे महिलाओं के नाम, कौन...

Ladli Behna Yojana लिस्ट से गायब हो रहे महिलाओं के नाम, कौन कसूरवार?

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के नाम लिस्ट से अपने आप गायब हो रहे हैं।

दिलचस्प बात ये है कि सरकार को भी नहीं पता कि ऐसा कौन कर रहा है।

ग्वालियर में ऐसे कई केस सामने आने के बाद एक रिपोर्ट बनाकर भोपाल भेजी गई।

जहां से ये जवाब कि ऐसा नहीं हो सकता कि महिलाओं को बिना पता चले और लिस्ट से उनके नाम गायब हो जाए।

ग्वालियर में गायब हुए 400 महिलाओं के नाम

ग्वालियर की 400 महिलाएं ऐसी हैं, जिन्होंने खुद योजना को नहीं छोड़ा और पात्र होने के बाद भी बीच में ही अचानक उनका परित्याग हो गया।

150 महिलाओं ने महिला एवं बाल विकास विभाग को लिखित में दिया है, इसकी पूरी रिपोर्ट यहां ग्वालियर कार्यालय से भोपाल भेजी गई है।

भोपाल से यह बताया गया है कि यह संभव ही नहीं है।

योजना से बाहर आने के लिए भी OTP जरूरी

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ओटीपी प्रक्रिया किए बिना लाभ परित्याग नहीं किया जा सकता है।

अब शासन से ऐसी महिलाओं को दोबारा योजना में शामिल करने की मांग भेजी गई है।

ग्वालियर में इतनी महिलाओं को मिलता है लाभ

ग्वालियर में तीन लाख 12 हजार 527 महिलाओं को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलता है।

जब यह योजना शुरू हुई थी, तब रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा ज्यादा था, लेकिन जो अपात्र पाए गए थे उन्हें बाहर कर दिया गया था।

2900 महिलाएं योजना से बाहर

अभी तक इस योजना में 2900 महिलाएं बाहर हो चुकीं हैं, जिनमें उम्र 60 पार होने से लेकर मृत्यु व लाभ परित्याग के मामले शामिल हैं।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना नाम से विभाग की अधिकृत वेबसाइट है और इसको लेकर एप भी है।

वेबसाइट पर है पूरी जानकारी

लाड़ली बहना वेबसाइट पर पंजीकृत महिला यूजर अपने आवेदन क्रमांक से लॉग इन करतीं हैं और इसके बाद ओटीपी के जरिए खाते में राशि आने की जानकारी ली जा सकती है।

लाभ परित्याग का अलग ऑप्शन दिया गया है, जिस पर जाने के दौरान ओटीपी प्राप्त होता है और घोषणा पर सहमति देने के बाद लाभ परित्याग स्वीकृत हो जाता है।

- Advertisement -spot_img