HomeTrending News'Sunny Leone' को मिल रहे थे महतारी वंदन योजना के 1000 रुपये,...

‘Sunny Leone’ को मिल रहे थे महतारी वंदन योजना के 1000 रुपये, दर्ज हुई FIR

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Sunny Leone And Mahtari Vandan Yajana: बस्तर। फिल्म एक्ट्रेस सनी लियोनी छत्तीसगढ़ के महतारी वंदन योजना का लाभ ले रही हैं।

उन्हें मार्च 2024 से दिसंबर 2024 तक हर माह 1000 रुपये मिले हैं।

यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि बस्तर जिले में महतारी वंदन योजना की लिस्ट में उनका नाम दर्ज है।

महतारी वंदन योजना की हितग्राही सनी लियोनी का जो डिटेल है, उसमें पति का नाम जोनी सिन्स दर्ज है।

बस्तर जिले के ग्राम तालुर में महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत इस योजना का लाभ लिया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, जिस खाते में दिया जा रहा है, वह गांव के ही वीरेंद्र जोशी का है।

जोशी के खाते में मार्च 2024 से ही हर माह योजना के 1000 रुपये जमा भी हो रहे थे।

सनी लियोनी ने भी उठाया Mahtari Vandan Yojana का पैसा, हर महीने खाते में  डलते रहे 1000 रुपए - sunny leone also took the money of mahtari vandan  yojana-mobile

Sunny Leone And Mahtari Vandan Yajana: यह है मामला –

बस्तर जिले में एक शख्स ने सनी लियोनी और उनके पति जॉनी सिन्स के नाम से भारतीय स्टेट बैंक में खाता खुलवाया।

इतना ही नहीं, उसने महतारी वंदन योजना के तहत अब 10 हजार रुपये का लाभ भी ले लिया है।

इसकी जांच के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी तालूर गांव पहुंचे।

Sunny Leone And Mahtari Vandan Yajana

Sunny Leone And Mahtari Vandan Yajana: गांव के ही शख्स ने की गड़बड़ी –

जांच में पता चला कि यह खाता वीरेंद्र जोशी नामक शख्स ने खुलवाया था।

इसके बाद विभाग ने वीरेंद्र जोशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है और खाते को होल्ड करवा दिया है।

बताया जा रहा है कि अब खाते में जमा किए गए रकम वसूली भी उससे की जाएगी।

Sunny Leone And Mahtari Vandan Yajana

Sunny Leone And Mahtari Vandan Yajana: सनी लियोनी का नाम इस्तेमाल कर की जालसाजी –

मामले को लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत साहू ने बताया कि तालूर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की आईडी से योजना का लाभ लेने के लिए सनी लियोनी का नाम दर्ज हुआ है।

आरोपी वीरेंद्र जोशी ने जालसाजी कर राशि अपने खाते में डाली है।

तहसीलदार जॉली जेम्स के मुताबिक, इस मामले में आरोपी शख्स के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है।

साथ ही मामले में शामिल होने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सुपरवाइजर पर भी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें –  ऑफिस या जेल? यहां टास्क पूरा ना करने पर मिलती है तीखी मिर्च खाने की सजा!

- Advertisement -spot_img