Lokayukta Raids In Dhar: इंदौर/धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में आय से अधिक संपत्ति मामले में इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई की है।
आदिम जाति सहकारी संस्था मर्यादित, पीथमपुर में पदस्थ सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई के इंदौर-धार स्थित 5 ठिकानों पर सोमवार की सुबह लोकायुक्त पुलिस द्वारा छापेमारी की गई।
इस दौरान खबर लिखे जाने तक लोकायुक्त पुलिस को साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं।
Lokayukta Raids In Dhar: आय से अधिक संपत्ति की हुई थी शिकायत –
छापेमारी की बाबत लोकायुक्त डीएसपी आरडी मिश्रा ने बताया कि सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई और उनके भाई हेमराज के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत लोकायुक्त में हुई थी।
कुल आय 3 करोड़ 28 लाख के विरूद्ध 5 करोड़ व्यय किए जाने की शिकायत जांच में सही पाई गई।
शिकायत के सत्यापन के बाद आरोपियों के कई ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम ने एक साथ छापामार कार्रवाई की है।
Lokayukta Raids In Dhar: 5 ठिकानों पर एकसाथ छापमारी –
इस आधार पर आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज कर पांच स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है।
इंदौर, धार और मानपुर में एक साथ पांच ठिकानों पर लोकायुक्त की टीमों ने जांच शुरू की।
लोकायुक्त पुलिस को छापेमार कार्रवाई के दौरान कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं।
खबर लिखे जाने तक लोकायुक्त की पांच अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग ठिकानों पर सर्चिंग जारी है।
Lokayukta Raids In Dhar: अब तक मिली 5.60 करोड़ की संपत्ति –
लोकायुक्त की इंदौर के अलंकार पैलेस में भाई हेमराज के घर, धार में सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई के बंगले पर, मानपुर में भांजे के फार्म हाउस सहित 5 ठिकानों पर जांच चल रही है।
लोकायुक्त पुलिस की अभी तक हुई सर्चिंग के दौरान 5 करोड़ 60 लाख की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं।
अधिकारियों की मानें तो आगे की जांच में यह आंकड़ा और भी बढ़ भी सकता है।
यह भी पढ़ें – ‘Sunny Leone’ को मिल रहे थे महतारी वंदन योजना के 1000 रुपये, दर्ज हुई FIR